बिहार में जीत पास देख एक्टिव हुए अमित शाह, शाम को दिल्ली में BJP मुख्यालय पर कर सकते हैं बैठक

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है। रुझानों में एनडीए (NDA) को बढ़त मिलती दिख रही है। जबकि शुरुआत में महागठबंधन (Mahagathbandhan) आगे था। बिहार () में एनडीए की जीत पास देखकर बीजेपी (BJP) एक्टिव हो गई है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह () दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर जा सकते हैं, जहां पार्टी के अन्य नेताओं से बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह बिहार में चल रही वोटों की गिनती के अपडेट पर नजर रखे हुए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बिहार में अभी महागठबंधन 104 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए ने 129 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। चुनाव आयोग ने बिहार में वोटों की गिनती पर कहा कि इस बार 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ गए हैं। इसलिए गिनती में पहले से ज्यादा वक्त लग सकता है। मुख्य चुनाव अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ गए हैं। इस वजह से काउंटिंग राउंड बढ़ गए हैं। जहां तक राउंड्स की बात है तो किसी विधानसभा सीट पर 24 राउंड हैं तो कहीं पर 50 राउंड तक हैं। मंगलवार को देर रात तक वोटों की गिनती होगी। श्रीनिवास ने कहा कि उदाहरण के तौर पर दीघा सीट पर 51 राउंड हैं। अभी तक हुए वोटों की गिनती में ज्यादातर सीटों पर आठ से 14 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। अब तक 80 लाख वोटों की गिनती हुई है। पहले 73 हजार पोलिंग स्टेशन की काउंटिंग होती थी, इस बार 34 हजार पोलिंग स्टेशन ज्यादा हैं। इस तरह एक लाख 6 हजार पोलिंग स्टेशन हो गए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/38v3yW2
बिहार में जीत पास देख एक्टिव हुए अमित शाह, शाम को दिल्ली में BJP मुख्यालय पर कर सकते हैं बैठक
Reviewed by Fast True News
on
November 10, 2020
Rating:
No comments: