ads

गुजरात में BJP सभी 8 सीटों पर आगे, CM रुपाणी बोले- यह बस ट्रेलर

अहमदाबादगुजरात में आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए हो रही मतगणना के रुझानों के मुताबिक बीजेपी सभी सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है। इस पर टिप्‍पणी करते हुए सीएम विजय रूपाणी ने कहा, बीजेपी आठों सीटें जीतने जा रही है। यह आने वाले चुनावों का ट्रेलर है। अब तक मिले रूझानों के अनुसार, कम से कम पांच विधानसभा सीटों लींबड़ी, अबडासा, कपराडा, डांग और करजान पर बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवारों पर प्रभावी बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस के जयंती लाल पटेल जो शुरुआत में मोरबी सीट से बढ़त बनाए हुए थे वह बीजेपी के ब्रिजेश मेरजा से करीब 1,000 मतों से पिछड़ गए हैं। 8 पर बढ़त बनाए है बीजेपी वहीं, 8 सीटों पर बीजेपी सुबह से ही बढ़त बनाए हुए है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चार घंटे की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री किरीट सिंह जीतूभाई राणा लींबड़ी से करीब 22 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। अबडासा में बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह जडेजा करीब 16 हजार मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी के जीतू चौधरी और विजय पटेल ने भी क्रमश: कपराडा और डांग में अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वियों पर 14 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली है। करजान सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अक्षय पटेल करीब 9,900 मतों से आगे चल रहे हैं। धारी सीट से बीजेपी के जेवी काकडिया, कांग्रेस प्रत्याशी से 5,500 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री आत्माराम परमार अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी से गढ़ड़ा में 9,500 मतों से आगे चल रहे हैं। इन सभी सीटों पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव में 60.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। इन आठ सीटों के लिए कुल 81 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3eHB38D
गुजरात में BJP सभी 8 सीटों पर आगे, CM रुपाणी बोले- यह बस ट्रेलर गुजरात में BJP सभी 8 सीटों पर आगे, CM रुपाणी बोले- यह बस ट्रेलर Reviewed by Fast True News on November 10, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.