J&K में चुनाव कब, पीएम मोदी ने कर दिया इशारा

श्रीनगर/नई दिल्ली प्रधानमंत्री (PM Modi) ने देश की 74वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का मुख्य तौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह एक साल जम्मू-कश्मीर की नई विकास यात्रा का साल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ ही पीएम ने लेह, लद्दाख, कश्मीर क्षेत्र में विकास के मॉडल का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, 'यह एक साल की एक नई विकास यात्रा का साल है। एक साल जम्मू कश्मीर में महिलाओं, दलितों को मिले अधिकारों का साल है। यह जम्मू-कश्मीर में शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का भी एक साल है। लोकतंत्र की सच्ची ताकत स्थानीय इकाइयों में है। हम सभी के लिए गर्व की बात है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय इकाइयों के जनप्रतिनिधि सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ विकास के नए युग को आगे बढ़ा रहे हैं।' पढ़ें: लालकिले की प्राचीर से पीएम ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में डिलिमिटेशन का काम चल रहा है। हम सभी चाहते हैं कि जल्दी से यह प्रक्रिया पूरी हो, जिसके बाद जल्दी से चुनाव हों, विधायक और मंत्री भी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से चुनकर आएं। बीते वर्ष लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर, वहां के लोगों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। हिमालय की ऊंचाइयों में बसा लद्दाख आज विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आगे बढ़ रहा है।' उन्होंने कहा, 'जिस प्रकार से सिक्किम ने ऑर्गेनिक स्टेट के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वैसे ही आने वाले दिनों में लद्दाख और लेह का क्षेत्र, अपनी पहचान एक कार्बन न्यूट्रल इकाई के तौर पर बनाए, इस दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है। यह आवश्यकताओं की पूर्ति वाला मॉडल होगा।' पढ़ें: गौरतलब है कि पिछले साल 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के अनुच्छेदों को हटाया गया था। इससे पहले पीएम ने कहा, 'हमारे देश में अलग-अलग जगहों पर विकास की तस्वीर अलग-अलग दिखती है। कुछ क्षेत्र बहुत आगे हैं, कुछ क्षेत्र बहुत पीछे। कुछ जिले बहुत आगे हैं, कुछ जिले बहुत पीछे। ये असंतुलित विकास आत्मनिर्भर भारत के सामने बहुत बड़ी चुनौती है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/340h4yD
J&K में चुनाव कब, पीएम मोदी ने कर दिया इशारा
Reviewed by Fast True News
on
August 14, 2020
Rating:
No comments: