ads

मोदी के 10 हाथ...यह अनोखी पेंटिंग आपने देखी क्या?

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी काशी के आर्टिस्ट अरविंद ने 15 अगस्त को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनोखी पेंटिंग तैयार की है। अरविंद ने इस पेंटिंग को देश के माहौल को देखते हुए तैयार किया है। इस पेंटिंग में भारत के नक्शे को तिरंगा रंग में रंगा गया है और पीएम मोदी को 10 हाथों के साथ दिखाया गया। पेंटिंग में पीएम मोदी मास्क लगाकर और हाथ में झाड़ू लिए देशवासियों को सफाई का संदेश दे रहे हैं। केंद्र की योजनाओं का कर रहे बखान अरविंद ने अपने इस पेंटिंग के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा किए गए 10 प्रमुख योजनाओं को भी दर्शाया गया है। इन योजनाओं में स्किल इंडिया,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान,प्रधानमंत्री धन जन योजना ,डिजिटल इंडिया,उज्वला योजना,मेक इन इंडिया,राफेल,राममंदिर और वैश्विक महामारी कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को उकेरा गया है। अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में प्रधानमंत्री पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं। लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने के साथ ही पीएम उन योजनाओं पर भी ध्यान दे रहे हैं जिससे भारत का आम आदमी की जिंदगी जुड़ी है। ऐसे में मुश्किल समय मे हमारे प्रधानमंत्री अपनी सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं को साथ लेकर कोरोना काल मे आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूं तो वो देश के मौजूदा हालात पर लगातार पेंटिंग बनाते रहते है लेकिन पीएम की इस पेंटिंग को उन्होंने बेहद मन से तैयार किया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3atDglG
मोदी के 10 हाथ...यह अनोखी पेंटिंग आपने देखी क्या? मोदी के 10 हाथ...यह अनोखी पेंटिंग आपने देखी क्या? Reviewed by Fast True News on August 14, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.