ads

इस बार स्वतंत्रता दिवस में 5 बातें रहीं मिसिंग

भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर देश-दुनिया की नजरें गड़ी हुई हैं। पीएम लालकिले से लगातार सातवीं बार तिरंगा ध्वज फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। पूरे देश और और दुनिया का निगाहें उन पर टिकी हैं। लेकिन यह स्‍वतंत्रता दिवस अलग है, इस बार कोरोना की छाया इस उत्‍सव पर भी पड़ी लेकिन इससे इसकी रौनक कम नहीं हुई, भारतीयों का संकल्‍प और दृढ़ हुआ है। पीएम मोदी ने सवेरे सबसे पहले राजघाट जाकर देश के राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। उस समय भी उन्‍होंने अपना मुंह साफे से ढंक रखा था। कोरोना के समय पूरी सावधानी बरतने का यह पीएम मोदी का संकल्‍प देश को स्‍पष्‍ट संदेश है कि कोई असावधानी नहीं। आइए देखते हैं तस्‍वीरें:

सभा स्‍थल पर पीएम मोदी की अगवानी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। राजनाथ भी मुंह पर मास्‍क लगाए और सोशल डिस्‍टेंसिंग करते दिखे। उन्‍होंने पीएम मोदी का हाथ जोड़ कर स्‍वागत किया। सभा स्‍थल पर मौजूद अतिथिगण भी सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते दिखे।

पीएम मोदी ने परेड का निरीक्षण किया। परेड के चुस्‍त दुरुस्‍त जवान आम दिनों से थोड़ा दूर-दूर कतारों में खड़े थे। कोरोना की कीमत पुलिस समेत हमारे सुरक्षाबलों को भी चुकानी पड़ी है इसलिए इस मौके पर पूरी एहतियात बरती गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया उस समय उनका सहयोग कर रही थीं महिला सैन्‍य अफसर मेजर श्‍वेता पांडेय। मेजर श्‍वेता पांडेय आर्मी की 505 बेस वर्कशॉप में ईएमई ऑफिसर हैं। हालांकि इससे पहले भी महिला सैन्‍य अफसर स्‍वतंत्रता दिवस परेड का हिस्‍सा बन चुकी हैं।

यह वह जगह है जहां आज से पहले हर पंद्रह अगस्त को तिल रखने की भी जगह नहीं होती थी। आज वहां करीने से कतारों में सजे लोग हैं। कोरोना के नियमों का पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। इस बार आम जनता यहां नई आई है, पीएम मोदी ने भी इस बात का अफसोस अपने भाषण में जताया कि हर बार दिखने वाले बच्‍चों के चेहरे नहीं दिख रहे।



from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2E6oiWG
इस बार स्वतंत्रता दिवस में 5 बातें रहीं मिसिंग इस बार स्वतंत्रता दिवस में 5 बातें रहीं मिसिंग Reviewed by Fast True News on August 14, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.