ads

PPE किट पहनकर घुसे बदमाश, लाखों की चोरी

झांसीउत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में वकील के घर में चोरी का मामला सामने आया है। पीपीई किट पहन कर चोरी करने पहुंचे बदमाश लाखों के जेवर और हजारों रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ऐडवोकेट सुमित खरे सीपरी बाजार थाना क्षेत्र केडिक्रूट कंपाउंड में रहते हैं। घर में उनके अलावा उनकी मां रहती हैं जो कुछ दिन पहले अपने छोटे बेटे के यहां चली गईं थीं। रात में जब वह घर पर अकेले थे तभी उनके दोस्त का फोन आया और बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है। यह सुनकर सुमित खरे अपने दोस्त के घर चले गए। जब बदमाश उनके घर चोरी करने आए उस वक्त मकान सूना था। आसपास के मकान की लगा दी थी कुंडी बदमाश पीपीई किट पहनकर सुमित खरे के घर में घुसे। सुमित के घर में घुसने से पहले उन्होंने आसपास के मकानों की बाहर से कुंडी बंद कर दी थी। जिससे कोई उनको पकड़ न सके। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी अलमारी से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली। जब सुबह सुमित घर पहुंचे तो देखा ताला टूटा हुआ है और घर से सामान गायब है उन्होंने इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी। मौके पर पहुंची सीपरी थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZYXBvR
PPE किट पहनकर घुसे बदमाश, लाखों की चोरी PPE किट पहनकर घुसे बदमाश, लाखों की चोरी Reviewed by Fast True News on July 25, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.