चिराग ने फिर भेजा सीएम नीतीश को खत
ऋषिकेश नारायण सिंह, पटना: LJP चीफ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक खत () लिखा है। खत में उन्होंने एक मांग की है। हाल के घटनाक्रम को देखते हुए कोई भी इतना पढ़कर यही सोचेगा कि ये मांग सियासी है। लेकिन ऐसा नहीं है। पढ़िए हमारी ये खबर चिराग ने की एक कोरोना पीड़ित को ढूंढने की मांग चिराग ने खत लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार () को जानकारी दी है कि उनके संसदीय क्षेत्र जमुई का एक कोरोना मरीज पटना में लापता हो गया है। चिराग के खत के मजमून के मुताबिक जमुई जिले के शेखपुरा निवासी रंजीत कुमार, पिता स्व0 नन्द किशोर प्रसाद, वार्ड नं0 06, पोस्ट+थाना- शेखपुरा निवासी का कैंसर का इलाज 6 महीने से मुम्बई में चल रहा था। 25 जून 2020 को महावीर कैंसर संस्थान यह अपने चेकप लिए गए थे जहां इनकी कोरोना जांच हुई और वो पॉजिटिव पाए गए। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रंजीत को शेखपुरा के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया। बाद में उन्हें शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर से पटना में NMCH के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें 3 जुलाई 2020 को रंजीत को NMCH में भर्ती कराया गया। देखें वीडियो... NMCH पटना से कोरोना पीड़ित हो गया लापताचिराग ने सीएम नीतीश को भेजे खत में लिखा है कि 6 जुलाई 2020 को जब रंजीत के घरवाले उनका हाल-चाल लेने NMCH गए तो वहां रंजीत मौजूद नहीं थे। तभी से रंजीत का परिवार अस्पताल के चक्कर लगा रहा है। रंजीत की पत्नी अनिता ने 18 जुलाई को चिराग पासवान से संपर्क कर अपने पति को खोजे जाने की गुहार लगाई है। देखिए चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा गया वो खत ... चिराग पासवान ने NMCH प्रशासन को भी लिखा खत चिराग ने इस विषय पर NMCH के सुप्रीटेंडेंट को भी चिट्ठी लिखी है। लोजपा अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि अस्पताल से मरीज का गायब हो जाना अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही है। मरीज की खोज कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। यहां देखिए चिराग की NMCH अधीक्षक को लिखी गई चिट्ठी... नीतीश को खत लिखने की सियासी वजह हाल के दिनों में चिराग NDA में रहकर भी काफी नाराज चल रहे हैं। इसकी वजह उनकी कुछ मांगें हैं। जाहिर है कि वो सीएम नीतीश को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। चिराग के ये खत लिखने का मकसद सिर्फ एक पीड़ित का पता लगाना नहीं है। बल्कि वो बिहार सरकार को कोरोना इलाज () को लेकर आईना भी दिखाना चाहते हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39poEn9
चिराग ने फिर भेजा सीएम नीतीश को खत
Reviewed by Fast True News
on
July 25, 2020
Rating:

No comments: