ads

MP कांग्रेस में 'नकुल' होंगे युवाओं के 'नाथ'

भोपाल एमपी कांग्रेस में एक बार फिर से सियासी घमासान छिड़ गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ के दावे से खलबली मची है। नकुलनाथ ने कहा है कि उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व हम करेंगे। ऐसे में सवाल है कि दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और राहुल गांधी के करीबी जीतू पटवारी का क्या होगा। क्योंकि ये नेता पहले ही प्रदेश में युवाओं की राजनीति करते रहे हैं। दरअसल, एमपी कांग्रेस पुत्र मोह के चक्कर में एक बार फिर गुटबाजी की चपेट में है। कांग्रेस में के जाने के बाद भी गुटबाजी खत्म नहीं हुई है। कमलनाथ अपने बेटे को एमपी की सियासी राजनीति में स्थापित करने में लगे हैं। वहीं, दिग्विजय सिंह भी बेटे जयवर्धन के लिए जगह बनाने में लगे हैं। सरकार बनते ही वरिष्ठ नेताओं को दर किनार कर दिग्विजय सिंह के बेटे को कैबिनेट में जगह मिली थी। क्या कहा है नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में नकुलनाथ कह रहे हैं कि मैं उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व करूंगा। पिछले मंत्रिमंडल में हमारे जो मंत्री थे, जैसे जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, सचिन यादव, हरि बघेल और ओमकार मरकाम, ये सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं का नेतृत्व करेंगे। इसी वीडियो के बाद से प्रदेश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इन नेताओं के लिए है मुश्किल एमपी कांग्रेस शुरू से ही पुत्र मोह में उलझी रही है। पार्टी के कद्दावर नेता मेहनती नेताओं को ठिकाने लगा कर अपने पुत्रों को स्थापित करने में लगे रहे हैं। पूर्व सीएम अर्जुन सिंह, सुभाष यादव के बाद अब कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया के बेटे राजनीति में आ गए हैं। इससे पार्टी के युवा नेताओं के सामने फिर से अपने आस्तित्व को लेकर संकट आ जाएगा। इस सूची में राहुल गांधी के करीबी रहे जीतू पटवारी, बाला बच्चन, कुणाल चौधरी और हीरालाल आलवा जैसे नेताओं के नाम हैं। इन सभी नेताओं की युवाओं में लोकप्रियता भी है। बीजेपी ने भी साधा निशाना नकुलनाथ के बायन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस में नेतृत्व के सवाल पर हमेशा परिवारवाद ही हावी रहा है। प्रदेश में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान से साफ है कि अब यहां युवाओं का नेतृत्व नकुलनाथ और बुजुर्गों का नेतृत्व कमलनाथ करेंगे। बाकी कांग्रेस अनाथ... नकुल ने किया पलटवार वहीं, नरोत्तम मिश्रा के बयान पर छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भी पलटवार किया है। नकुलनाथ ने गृह मंत्री को जवाब देते हुए कहा है कि अनाथ प्रदेश को नाथ चाहिए, कमल नहीं कमलनाथ चाहिए। कौन हैं नकुलनाथ दरअसल, नकुलनाथ एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे हैं। अभी छिंदवाड़ा से सांसद हैं। पिता के एमपी कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही नकुलनाथ राजनीति में सक्रिय हो गए थे। पिता की पारंपरिक सीट से पहली बार वह 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े। एमपी से कांग्रेस के वह इकलौते जीतने वाले सांसद हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hBpcJk
MP कांग्रेस में 'नकुल' होंगे युवाओं के 'नाथ' MP कांग्रेस में 'नकुल' होंगे युवाओं के 'नाथ' Reviewed by Fast True News on July 27, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.