ads

कोरोना: बड़े नहीं अब छोटे शहर देने लगे टेंशन

अभीतक कोरोना का कहर (corona pandemic)बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा था। लेकिन अब यह जानलेवा बीमारी देश के छोटे शहरों और जिलों तक अपनी दस्तक दे चुका है। आंध्रप्रदेश, केरल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।

covid19india.org के डेटा के अनुसार, रविवार तक देश के 190 जिलों में 1,000 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं। 140 अन्य जिलों में 500-1,000 केस मिले हैं। केवल 22 जिलों में 10 से कम केस मिले हैं। यानी यह बीमारी तेजी से हर जगह फैल रही है। 83 फीसदी नए केस 190 जिलों में हैं। इनमें राजस्थान (13), बिहार (13), जम्मू-कश्मीर (8), गुजरात (6), महाराष्ट्र (21), कर्नाटक (21), पश्चिम बंगाल (9), ओडिशा (5), कर्नाटक (21), आंध्रप्रदेश (13), केरल (11), तमिलनाडु (21) शामिल हैं।

देश के 6 जिलों में कोरोना वायरस के कारण 1,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं जबकि 28 जिलों में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है। अच्छी बात ये भी है कि 154 जिलों में कोरोना से एक भी शख्स की जान नहीं गई है।

पिछले दो सप्ताह में 11 जिलों में कोविड-19 के नए केस दोगुनी तेजी से बढ़े हैं। इनमें 5 जिले आंध्रप्रदेश के, कर्नाटक को दो जिले, केरल का एक जिला, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के 1-1 जिला शामिल है।

जुलाई में मुंबई, राजधानी दिल्ली के भी जिले और अहमदाबाद में कोरोना के नए केसों में कमी आई है। बता दें पिछले महीने तक यहां कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। अभीतक कोरोना के जो हॉटस्पॉट जिले थे वहां कोरोना के केस अब कम हो रहे हैं। यानी कोरोना के नए केस अब दूसरे जगह ज्यादा मिल रहे हैं।

राज्यों में भी अलग-अलग जिलों में कोरोना अलग-अलग तरीके से फैल रहा है। जैसे तमिलनाडु के एक जिले में 1,000 से ज्यादा केस हैं जबकि अन्य जिलों में इसकी रफ्तार अलग है। वहीं, कर्नाटक, आंध्र और बिहार के 10 जिलों में 1,000 से ज्यादा के हैं और पिछले दो सप्ताह में यहां नए केस 5% की रफ्तार से बढ़ रहे हैं।

माना जा रहा है कि कोरोना के हॉटस्पॉट बढ़ने के पीछे कई कारण हैं। लोगों का एक जगह से दूसरे जगह जाने, लॉकडाउन में छूट और लोगों का कोरोना से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय नहीं करना शामिल है।



from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3f7qZnY
कोरोना: बड़े नहीं अब छोटे शहर देने लगे टेंशन कोरोना: बड़े नहीं अब छोटे शहर देने लगे टेंशन Reviewed by Fast True News on July 27, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.