बाढ़ के बीच कंधे पर प्रेगनेंट पहुंची अस्पताल
हैदराबाद तेलंगाना के गुंडला इलाके में भारी बारिश के कारण एक नदी के ऊपर बना पुल पानी के बहाव में बह गया। शनिवार को इसी इलाके के तमाम लोग पहले पानी के बीच ही एक ओर से दूसरी ओर जाते दिखे। लोगों की मूवमेंट के बीच एक गर्भवती महिला को भी उसके परिवार के लोग कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने के लिए इस पानी में उतरे। इसका एक वीडियो शनिवार सुबह मीडिया के सामने आया है। बताया जा रहा है कि भद्राद्री कोठागुडम जिले के गुंडला इलाके में भारी बारिश के कारण यहां नदी पर बना अस्थाई पुल भी पानी के बहाव में बह गया था। इस पुल के जरिए इलाके के लोग दूसरे स्थानों पर आवागमन किया करत थे। बारिश की स्थितियों के बीच ही इस इलाके में रहने वाली एक गर्भवती महिला को लेबर पेन शुरू हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने की स्थिति बन गई। पैर फिसलता तो हो सकता था बड़ा हादसा कुछ देर तक परिवार के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए मदद मांगी, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण जब सहायता नहीं मिली तो इन सभी ने खुद अस्पताल जाने का फैसला कर लिया। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग महिला को लेकर घर से निकले और फिर नदी के तेज बहाव को पार करते हुए अस्पताल तक पहुंचे। इलाज के बाद सुधरी तबीयत अस्पताल पहुंचाने के बाद महिला को डॉक्टरों ने देखा और अब उन्हें निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि महिला की हालत अब ठीक है। हालांकि जिस नदी को उन्होंने पार किया, उसका बहाव इतना तेज था कि अगर किसी का भी पैर इस पानी में फिसलता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3eZgNxI
बाढ़ के बीच कंधे पर प्रेगनेंट पहुंची अस्पताल
Reviewed by Fast True News
on
July 24, 2020
Rating:

No comments: