केजरीवाल बोले- चीन हमले को तैयार पर...
नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में जारी सियासी संकट () को बीजेपी और कांग्रेस की डर्टी फाइट करार दिया है। हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स को दिए ऐक्सक्लुसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन हमला करने को तैयार है, पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है () तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस राजस्थान में डर्टी पॉलिटिक्स में लगी हैं। केजरीवाल ने कहा कि इससे जनता में आक्रोश है। आइए बताते हैं किस सवाल के जवाब में उन्होंने ऐसा कहा। इंटरव्यू में केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति, हर्ड इम्युनिटी की संभावना, केंद्र-राज्य संबंध, अनलॉकिंग की प्रक्रिया, मेट्रो सर्विस की बहाली कब जैसे तमाम मुद्दों और सवालों का खुलकर जवाब दिया। पूर्वी लद्दाख में चीन की आक्रामकता की बात उन्होंने तब कही जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का विकल्प बन सकती है। सवाल: क्या AAP राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का विश्वसनीय राजनीतिक विकल्प बन सकती है? जवाब : राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो चीन हमारी सीमाओं पर है, वह हम पर हमले के लिए तैयार है। कोरोना पूरे देश में फैल चुका है। हमारे पास दो मुख्य राजनीतिक दल हैं- बीजेपी और कांग्रेस। दोनों राजस्थान में गंदी लड़ाई में लगी हुई हैं। इसी समय उन्होंने इस तरह की गंदी राजनीति को चुना। अगर दोनों ही पार्टियां राजस्थान में बिजी हैं तो देश को कोरोना से कौन बचाएगा? लोगों में नाराजगी है। मेरे लिए अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि आम आदमी पार्टी देश में मुख्य विपक्षी पार्टी की जगह लेगी। हमारे पास राष्ट्रीय स्तर पर संगठन नहीं है लेकिन AAP को लोगों की शुभकामनाएं खूब मिली हैं। सवाल: क्या आप अन्य राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं? जवाब: अभी कोई राजनीति नहीं। हम कोविड से लड़ रहे हैं। हर कोई चीन की आक्रामक हरकतों से चिंतित है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3ju5otj
केजरीवाल बोले- चीन हमले को तैयार पर...
Reviewed by Fast True News
on
July 23, 2020
Rating:

No comments: