कानपुर: 30 लाख फिरौती का 'सच', कहां चूक?
कानपुर कानपुर अपहरण कांड में पीड़ित संजीत यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की नाकामी और लापरवाही पर उठ रहे सवालों के बीच आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी दिनेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस ने बताया कि संजीत के दोस्तों ने ही हत्या का साजिश रची और इसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। हालांकि पूरे मामले में पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई कि आरोपियों को 30 लाख रुपये की फिरौती मिली या नहीं। संजीत यादव केस में पुलिस ऑपरेशन फेल होने पर बर्रा थाना इंचार्ज रणजीत राय को सस्पेंड कर दिया गया है। परिवार के किडनैपर्स को 30 लाख रुपये की फिरौती देने के आरोप में आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा, 'पीड़ित के रिश्तेदारों का दावा है कि किडनैपर्स को 30 लाख रुपये की फिरौती दी गई। लेकिन अभी तक की जांच में हमें पता चला है कि आरोपियों को फिरौती की रकम नहीं मिली। हम सारे पहलुओं से केस की जांच कर रहे हैं।' 'आरोपियों ने फिरौती मिलने की बात नहीं स्वीकारी' आईजी ने बताया, 'अभी तक हम परिवार के आरोपों के आधार पर ही केस को देख रहे थे लेकिन जो 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उन्होंने पूछताछ में फिरौती मिलने की बात नहीं स्वीकारी है। परिवार वाले कह रहे हैं कि पैसे दिया गया.. ऐसे में यदि पैसा दिया गया है तो उसकी भी जांच होगी।' दोस्त ज्ञानेंद्र यादव ने रची साजिश पुलिस ने बताया कि दोस्तों ने ही संजीत यादव की हत्या की। उन्होंने कहा कि ज्ञानेंद्र यादव नाम के शख्स ने हत्या की साजिश रची जो संजीत के साथ काम करता था। आरोपियों ने वारदात के लिए किराये के कमरे का इस्तेमाल किया। 27 जून को हो गई थी संजीत की हत्या पुलिस ने बताया कि संजीत को 22 जून को अगवा किया गया था जबकि 27 जून को उसकी हत्या कर दिया गया। संजीत की हत्या करके शव को पांडु नदी में फेंक दिया गया। पुलिस शव बरामद करने की कोशिश कर रही है। 22 जून को हुआ था अगवा, 29 जून को फिरौती की कॉल बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र स्थित बर्रा पांच में रहने वाले लैब टेक्नीशियन संजीत यादव को बीते 22 जून को अपहरण हो गया था। अपहरण के बाद 29 जून को परिजनों के पास फिरौती के लिए फोन आया था। किडनैपर्स ने 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस नंबर से किडनैपर्स ने फिरौती की मांग थी उसे पुलिस ने सर्विलांस पर लगाया था। इसके बाद भी संजीत का कहीं कुछ पता नहीं चला था। जमा-पूंजी बेचकर दी थी फिरौती की रकम परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने किसी तरह की मदद नहीं की। उनका कहना था कि अपना घर और जेवरात बेचकर और बेटी की शादी के लिए जमा की गई धनराशि को इकट्ठा कर 30 लाख रुपये जुटाए थे। 13 जुलाई को पुलिस के साथ किडनैपर्स को 30 लाख रुपये देने के लिए गए थे। अपहरणकर्ता पुलिस के सामने से 30 लाख रुपये लेकर चले गए थे। 30 लाख जाने के बाद भी बेटा नहीं मिला तो, पुलिस पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए थे। प्रियंका ने योगी सरकार पर बोला धावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि यूपी में एक नया गुंडाराज आया है, जिसमें कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है। प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, 'एक नया गुंडाराज आया है। इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडो के सामने सरेंडर कर चुकी है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CyEK1R
कानपुर: 30 लाख फिरौती का 'सच', कहां चूक?
Reviewed by Fast True News
on
July 24, 2020
Rating:

No comments: