ads

UP-बिहार की 'सेवा' में लगीं 75% स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली/ लखनऊ प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर पहुंचाने में लगीं हर चार में से तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों को ला रही हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से और बिहार के लोग बड़ी संख्या में दूसरे स्थानों पर काम करते हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में 44% उत्तर प्रदेश और 30% बिहार जाने वाली हैं। रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे ने रविवार दोपहर तक 366 ट्रेनें चलाईं और उनमें से 287 अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच गई हैं। यूपी और बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड को अन्य राज्यों की तुलना में अधिक ट्रेनें मिलीं। वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वे एक दिन में 300 ट्रेनों को चलाने के लिए तैयार थे और उन्होंने राज्यों से अपील की थी कि वे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और पर्यटकों को ले जाने की अनुमति दें ताकि सभी फंसे हुए प्रवासी 3-4 दिन में घर लौट सकें। रेल मंत्रालय ने कहा कि डेस्टिनेशन तक पहुंच चुकी 287 में से अधिकतम 127 ट्रेनें उत्तर प्रदेश गई हैं और 87 ट्रेनें बिहार गई हैं। मध्य प्रदेश को 24 ट्रेनें, ओडिशा को 20 और झारखंड को 16 ट्रेनें मिलीं। आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को एक-एक ट्रेन मिली जबकि महाराष्ट्र को तीन ट्रेनें मिलीं। राजस्थान को चार और तेलंगाना और पश्चिम बंगाल को दो-दो ट्रेनें मिलीं। इन ट्रेनों में, अधिकतम 1,200 यात्री सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यात्रा कर सकते हैं। सेवाओं की आंशिक बहाली के बाद भी ये ट्रेनें चलती रहेंगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3coi1lz
UP-बिहार की 'सेवा' में लगीं 75% स्पेशल ट्रेनें UP-बिहार की 'सेवा' में लगीं 75% स्पेशल ट्रेनें Reviewed by Fast True News on May 10, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.