स्पेशल ट्रेन के बारे में यहां जानिए हर अपडेट्स
नई दिल्ली कोरोना महामारी के कारण देशभर में करीब डेढ़ महीने से बंद ट्रेनें कल से चलने वाली हैं। भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों के चलने की घोषणा कर दी। ये ट्रेनें दिल्ली से चलकर अलग-अलग शहरों के लिए जाएंगी। आइए जानते हैं स्पेशल ट्रेनों के किराया से लेकर हर जानकारी.. आज शाम से बुकिंग चालू 15 शहरों के लिए कल से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए आज शाम से बुकिंग चालू। जानें क्या होगा खास दिल्ली से चलने वाली सभी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होंगी। ट्रेनों का कोई नंबर नहीं होगा। के नाम से चलेंगी। ये ट्रेनें हर स्टॉपेज पर नहीं, कुछ जगह ही रुकेंगी। श्रमिक स्पेशल के अलावा होंगी ये ट्रेन ये ट्रेने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी। भारतीय रेलवे ने अबतक 468 श्रमिक स्पेशल के जरिए लाखों देशभर में फंसे लाखों प्रवासियों को उनके राज्यों तक पहुंचाया है। राजधानी ऐक्सप्रेस के बराबर लगेगा किराया रेल मंत्रालय कल से जिन स्पेशल ट्रेनों को चलाएगा उसमें राजधानी एक्सप्रेस के बराबर किराया लगेगा। इसमें लोग अधिकतम 7 दिन तक का अडवांस टिकट कटा सकेंगे। इसमें सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही चढ़ने की अनुमति होगी इसलिए कोई भी वेटिंग या आरएसी टिकट जारी नहीं होगा। सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए शत-प्रतिशत टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से है कटाये जा सकेंगे। ले सकेंगे अडवांस टिकट इस ट्रेन में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों को अडवांस टिकट कटाने की भी सुविधा दी गई है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों में अधिकतम 7 दिन तक का अडवांस टिकट कटाया जा सकेगा। आमतौर पर रेलवे की गाड़ियों में महीनों पहले अडवांस टिकट लिया जा सकता है, लेकिन इन स्पेशल गाड़ियों में उस तरह की व्यवस्था नहीं की गई है। वोटिंग लिस्ट और RAC नहीं स्पेशल ट्रेनों में ना ही वेटिंग लिस्ट जारी किए जाएंगे और ना ही आरएसी के टिकट मिलेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि सरकार ने तय किया है कि इन गाड़ियों में सीट से ज्यादा यात्री कतई नहीं चढ़ाए जाएंगे। टिकट रद्द कराने पर 50 प्रतिशत पैसा रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों में ट्रेन चलने से कम से कम 24 घंटे पहले टिकट रद्द कराया जा सकता है लेकिन टिकट रद्द कराने पर यात्रियों का 50 फीसदी पैसा काट लिया जाएगा। चादर और कंबल नहीं मिलेगा यूं तो रेलवे जो स्पेशल गाड़ी चला रहा है, वह एयर कंडीशंड है, लेकिन इसमें कंबल और चादर (बिझाने को) दोनों ही नहीं मिलेंगे। जिन्हें कंबल का उपयोग करना है तो वह घर से साथ लेकर चलेंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2xVRjSu
स्पेशल ट्रेन के बारे में यहां जानिए हर अपडेट्स
Reviewed by Fast True News
on
May 11, 2020
Rating:

No comments: