मरीज के लिए डॉक्टर ने खुद को दांव पर लगाया
नई दिल्ली कोरोना से मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर तरह से प्रयास में जुटे हैं। इस जंग में वह अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। कोरोना से संक्रमित (COVID-19) एक मरीज की हालत बेहद नाजुक देखते हुए दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) के वरिष्ठ रेजीडेंट ने उसे आईसीयू ले जाते वक्त अपना पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) उतार दिया। फिलहाल उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन के आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव श्रीनिवास राजकुमार टी. ने बताया, ‘जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के रहने वाले डॉक्टर जाहिद अब्दुल माजीद को ऑक्सीजन सपॉर्ट पर चल रहे कोविड-19 के एक मरीज को एम्स ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में ले जाने के लिए बुलाया गया, उस वक्त वह अपना रोजा भी नहीं खोल पाए थे।’ मरीज का ऑक्सीजन पाइप निकल गया था एम्स ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है। यह घटना 8 मई की है। माजीद जब ऐंबुलेंस के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें संदेह हुआ कि मरीज को ऑक्सीजन देने के लिए लगाया गया पाइप निकल गया है। ऐंबुलेंस के अंदर जाकर उतार दिया पीपीई डॉ. माजीद ने बताया, ‘मैंने तुरंत उन्हें ऑक्सीजन सपॉर्ट पर डालने का फैसला लिया। ऐंबुलेंस के भीतर PPE के अंदर से देखने में परेशानी हो रही थी, ऐसे में मैंने अपने चश्मे और चेहरे पर लगने वाला शीशे/प्लास्टिक के शील्ड को हटाने का फैसला लिया। फिर मैंने मरीज को ऑक्सीजन लगाया क्योंकि जरा ही भी देरी से उसकी जान जा सकती थी।’ कोरोना मरीज के सीधे संपर्क में आ गए राजकुमार ने बताया कि माजीद ने एक बार भी नहीं सोचा कि वह सीधे-सीधे कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के संपर्क में आ रहे हैं और वह भी संक्रमित हो सकते हैं लेकिन वह अपनी ड्यूटी को लेकर समर्पित थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YPxbwb
मरीज के लिए डॉक्टर ने खुद को दांव पर लगाया
Reviewed by Fast True News
on
May 10, 2020
Rating:

No comments: