ads

'खाली करो'...कोरोना सेंटर की नर्स के घर पथराव

औरंगाबाद कोविड-19 उपचार केंद्र में काम करने वाली एक नर्स के घर पर कुछ लोगों ने जमकर पथराव किया। स्थानीय लोगों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे चाहते थे कि नर्स और उसका पति इलाका छोड़कर चले जाएं। लोगों का कहना था कि नर्स कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रही है इसलिए उनके इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा है। मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है। माली गली इलाके में रहने वाली नर्स ने बताया कि वह यहां एक किराए के घर में रहती है। कुछ स्थानीय लोग रोज उन लोगों पर वहां से घर खाली करके जाने का दबाव बना रहे हैं। सोमवार को भी कुछ लोगों ने इसे लेकर उन लोगों पर दबाव बनाया। उन लोगो ने पहले नर्स के पति के साथ दुर्व्यवहार किया। घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद करने के बाद लोगों ने दरवाजों पर लातें मारीं और पत्थर फेंके। उपद्रवी घंटों उनके घर के बाहर पथराव करते रहे। गाड़ियां भी कर देते हैं पंचर नर्स शिल्पा हिवराले ने कहा, 'जब से औरंगाबाद में कोविड-19 के मामले सामने आने लगे हैं, मुझे लगातार धमकी दी जा रही है और कुछ स्थानीय लोगों परेशान कर रहे हैं। कुछ लोग चाहते हैं कि हम किराए का घर खाली करके कहीं और रहने चले जाएं। कुछ दिन पहले, हमारी गाड़ियां भी पंचर कर दी गई थीं। हम लोगों को रोज परेशान किया जा रहा है।' तोड़ डाला दरवाजा भी महिला ने पीसीआर को एक कॉल किया जिसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया। फिर परिवार को उनके बयान दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि संदिग्धों ने लगभग 12.30 बजे उनके दरवाजे पर दस्तक दी और पीने का पानी मांगा। जैसे ही नर्स के पति पानी लेकर आए कुछ लोगों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं और दरवाजा तोड़ दिया। केस दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच एमआईडीसी सिडको पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है। इंस्पेक्टर विट्ठले पोटे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि संदिग्धों का नर्स के मकान मालिक से झगड़ा है। जब उन लोगों को पता चला कि नर्स कोविड-19 उपचार केंद्र में काम करती है तो वे लोग और भड़क गए और बदला लेने के लिए ऐसा किया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SXILBQ
'खाली करो'...कोरोना सेंटर की नर्स के घर पथराव 'खाली करो'...कोरोना सेंटर की नर्स के घर पथराव Reviewed by Fast True News on May 12, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.