ads

यहां ऑटो वालों को मिलेगा ₹5,000 मुआवजा

बेंगलुरु कर्नाटक सरकार लॉकडाउन () के चलते नुकसान झेलने वाले ऑटो और कैब ड्राइवर (Compensation for Auto drivers) को 5 हजार रुपये का मुआवजे देगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन सिस्टम सेट किया है जिसके जरिए ऑटो-कैब ड्राइवर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कर्नाटक सरकार की सेवा सिंधु वेबसाइट में आज से मुआवजे के लिए आवेदन किया जा सकेगा। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एन शिवकुमार ने बताया, 'आज से आवेदन आने शुरू हो जाएंगे। सभी टैक्सी और ऑटोरिक्शा ड्राइवर जिनके पास बैज है, केवल वही मुआवजे के योग्य होंगे। सिर्फ सेवा सिंधु प्लैटफॉर्म के जरिए ही आवेदन किया जा सकेगा। रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस या किसी और जगह आवेदन नहीं लिए जाएंगे।' सरकार का अनुमान है कि इस स्कीम के जरिए 7.75 लाख टैक्सी और ऑटोरिक्शा ड्राइवरों को 387 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा। परिवहन विभाग ने कुछ शर्तें भी रखी हैं जिसके अनुसार, ड्राइवर के पास विभाग की तरफ से जारी टैक्सी या ऑटोरिक्शा का लाइसेंस और बैज होना चाहिए। ड्राइवर के पास आधार कार्ड, वाहन और बैंक अकाउंट की डीटेल होनी चाहिए। विभाग का अनुमान है कि अकेले बेंगलुरु में ही 1.3 लाख ऑटोरिक्शा ड्राइवर और दो लाख टैक्सी ड्राइवर हैं। जो मैक्सी कैब चलाते हैं उनकी संख्या करीब 50 हजार है। इन्हें भी स्कीम में जोड़ा गया है। एक मैक्सी कैब में बैठने की क्षमता टैक्सी से काफी अधिक होती है और इसे स्कूल छात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3btm4vv
यहां ऑटो वालों को मिलेगा ₹5,000 मुआवजा यहां ऑटो वालों को मिलेगा ₹5,000 मुआवजा Reviewed by Fast True News on May 12, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.