ads

दिल्ली: क्या खुले, क्या नहीं, केजरीवाल ने पूछा

नई दिल्ली 17 मई के बाद कोरोना वायरस लॉकडाउन में कितनी छूट मिलनी चाहिए, कितनी नहीं इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल ने कहा कि जनता परसों तक सुझाव देकर बताए कि मेट्रो, बस चलाई जाए या नहीं। स्कूल, मार्केट को खोला जाए या नहीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि 17 मई के बाद क्या करना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी चर्चा की थी। चर्चा के बाद पीएम मोदी ने पूछा कि कौन सा राज्य क्या चाहता है। कितनी ढील चाहते हैं। 15 तारीख तक सुझाव मांगे हैं। फिर केंद्र सरकार फैसला लेगी कि आगे क्या किया जाए। दिल्लीवालों से मांगे सुझाव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगना चाहता हूं कि क्या किया जाए। लॉकडाउन में कितनी ढिलाई दी जानी चाहिए। बसें, मेट्रो, ऑटो, टैक्सी चालू होनी चाहिए या नहीं। स्कूल, मार्केट खुलने चाहिए या नहीं। कारखाने खुलने चाहिए या नहीं। लोग सुझाव देकर बताएं कि क्या खुले, क्या नहीं। केजरीवाल ने यह भी साफ किया सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सख्ती के साथ जरूरी रहेंगे। केजरीवाल बोले कि अब हमें अपनी सेहत बनाकर रखनी है और साथ ही अर्थव्यवस्था की सेहत भी बनाकर रखनी है। केजरीवाल को कल शाम 5 बजे तक ऐसे भेजें सुझाव कोरोना वायरस लॉकडाउन पर आगे क्या किया जाए इसपर दिल्ली सरकार को अपने सुझाव दें। आप 1031 पर फोन करके, 8800007722 पर वॉट्सऐप करके या फिर delhicm.suggestions@gmail.com पर मेल करके सुझाव दे सकते हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fFsMCa
दिल्ली: क्या खुले, क्या नहीं, केजरीवाल ने पूछा दिल्ली: क्या खुले, क्या नहीं, केजरीवाल ने पूछा Reviewed by Fast True News on May 12, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.