ads

जब आप वर्कर को थप्पड़ मारने दौड़ीं अलका

नई दिल्ली दिल्ली में मजनूं के टीला के पास स्थित एक पोलिंग बूथ पर उस समय हंगामा हो गया जब आम आदमी पार्टी के एक कथित कार्यकर्ता ने कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा पर अभद्र टिप्पणी कर दी। गुस्साई अलका ने आप के कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने आप कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया। अलका लांबा मजनूं का टीला स्थित एक पोलिंग बूथ पर पहुंची थी। आरोप है कि वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उनसे कांग्रेस का बिल्ला उतारने को कहा। इस पर बात बढ़ गई और आप कार्यकर्ता ने अलका पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे गुस्साई अलका आप के कार्यकर्ता की ओर दौड़ पड़ीं। पुलिस बीच-बचाव कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे शख्स को अलग ले गई। उसने मुझे ऐसे शब्द कहे, जो बता नहीं सकती अलका लांबा ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पोलिंग बूथ पर गई थीं। उन्होंने कहा, 'इसी दौरान वहां खड़े उस शख्स ने मुझे बहुत गंदी गाली दी। मैं बता भी नहीं सकती। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता एक महिला को गंदी गाली दिलवा रहा था।' विश्वास का केजरीवाल पर निशानाआम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने भी लांबा पर इस अभद्र टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, 'अपनी पूर्व साथी और विधायक पर अश्लील टिप्पणी करके व उसके बेटे के बारे में निहायत गलीच बात कहकर आत्ममुग्ध बौने के पालित चिंटू ने अपने आका की ही औकात दिखाई है ! @LambaAlka योद्धा है ! उसकी विजय उसका स्वाभिमान है !'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31IKJJy
जब आप वर्कर को थप्पड़ मारने दौड़ीं अलका जब आप वर्कर को थप्पड़ मारने दौड़ीं अलका Reviewed by Fast True News on February 07, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.