हनुमान पर मेरा उड़ाया गया मजाकः केजरी
नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग वाले दिन भी जारी है। सीएम ने उनके हनुमान चालीसा और मंदिर जाने पर द्वारा मजाक बनाए जाने पर ट्वीट कर भगवा दल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे मंदिर जाने से वह अशुद्ध हो गया। बता दें कि दिल्ली बीजेपी चीफ ने कहा था कि केजरीवाल पूजा करने गए थे या मंदिर को अशुद्ध करने गए थे। केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना केजरीवाल ने ट्वीटर कर कहा, 'जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया। आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, बीजेपी वालों को भी। सबका भला हो।' पढ़ें, पढ़िए, तिवारी ने कहा, मंदिर को अशुद्ध करने गए थे क्या? दिल्ली बीजेपी के चीफ तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने जिस हाथ से जूता उतारे, उसी हाथ से माला लेकर गए थे। उन्होंने कहा, 'वह पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारके, उसी हाथ से माला लेकर गए। क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है। मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं।' यह भी पढ़ें, जूते उतारने पर वाले बयान पर केजरीवाल का जवाब तिवारी के जूते उतारने वाले हाथ से ही माला लेकर मंदिर में जाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि सवाल ही नहीं उठता है। वे लोग झूठ बोल रहे हैं। केजरीवाल ने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'मुझे जूते उतारने के लिए हाथ नहीं लगाना पड़ता है। मेरे जूते वैसे नहीं है, जिसे उतारने के लिए हाथ लगाने पड़े।' 'चुनाव के लिए बीजेपी ने शाहीन बाग को मुद्दा बनाया' केजरीवाल ने कहा कि अगर हम हिंदू-मुसलमान करते रहे तो देश पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के लिए शाहीन बाग को मुद्दा बनाया। केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव से पहले शाहीन बाग मुद्दा था ही नहीं। इसे जबरन मुद्दा बनाया गया। हमें तो स्कूल बनाना चाहिए। देश को आगे बढ़ाना चाहिए।' राम भी बीजेपी को नहीं बचा सकते-संजय सिंह तिवारी के कमेंट पर नेता ने हमला बोला उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम को इतनी अछूत भावना से देखती है बीजेपी? इससे गिरा हुआ और घटिया बयान हो नहीं सकता। अभी भी आप उस युग में हैं जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था। श्री राम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2vdRtmn
हनुमान पर मेरा उड़ाया गया मजाकः केजरी
Reviewed by Fast True News
on
February 08, 2020
Rating:

No comments: