'मंदिर ट्रस्ट में ब्राह्मण?' ट्वीट से कांग्रेस में कलह
लखनऊ पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज के एक ट्वीट पर पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने उदित राज को बहस की चुनौती दे दी तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी उदित राज को आड़े हाथों ले लिया। दरअसल उदित राज ने और दलितों को लेकर ट्वीट किया था और ब्राह्मणों के माल उड़ाने की बात कही थी। दलित नेता उदित राज ने गुरुवार को अपने ऑफिशल ट्विटर से ट्वीट किया था, 'भारत में हुई आखिरी जनगणना के मुताबिक, दलितों की आबादी ब्राह्मणों से तीन गुना है फिर 'सरकारी' राम मंदिर ट्रस्ट सिर्फ ब्राह्मणों के भरोसे कैसे छोड़ा जाए। सरकार बेईमानी कर रही है। बहुजनों से लठैती करवाती है और माल (ट्रस्ट) उड़ाए ब्राह्मण।' उदित राज के बयान पर कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने उदित के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए उन्हें बहस की खुली चुनौती दी। उन्होंने लिखा, 'ब्राह्मण होना पाप नहीं। मेरी चुनौती है कि कोई भी व्यक्ति इस विषय पर बहस कर ले।' वहीं जितिन प्रसाद ने उदित राज को कांग्रेस की परंपरा समझाते हुए कहा, 'जो भी विषय हो, कांग्रेस की परंपरा किसी भी जाति या समुदाय पर प्रहार करने की नहीं है। मेरा मानना है कि कांग्रेस की नीति अनुसूचित जातियों के पक्ष में विशेष सकारात्मक प्रावधानों के साथ सभी के लिए समान अवसर की है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31Auvln
'मंदिर ट्रस्ट में ब्राह्मण?' ट्वीट से कांग्रेस में कलह
Reviewed by Fast True News
on
February 07, 2020
Rating:

No comments: