मुझे रोकने को हर्षवर्धन ने किया ड्रामा: राहुल
नई दिल्ली कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में पार्टी सांसदों के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पर झपट पड़ने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह सब ड्रामा था। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दे पा रही है और मैं लगातार रोजगार पर सवाल पूछ रहा हूं, इसलिए मुझे बोलने से रोकने लिए हर्षवर्धन ने निर्देश पाकर यह ड्रामा किया। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन ने जो किया, वह असंसदीय है। बाद में राहुल गांधी ने लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात की। हर्षवर्धन का व्यवहार असंसदीय: राहुल राहुल गांधी ने संसद के बाहर मीडिया से कहा, 'मैं कुछ दूसरा मामला उठा रहा था। सवाल का जवाब दिया जाता है, मगर शायद हेल्थ मिनिस्टर को किसी ने बताया होगा, इंस्ट्रक्शंस थे क्योंकि वो अपने-आप ऐसा नहीं करते। इंस्ट्रक्शंस थे दूसरा इशू उठाने के तो उन्होंने उठा दिया। यह अनपार्ल्यामेंट्री है, सामान्य तौर पर ऐसा होता नहीं है।' पढ़ें: हमारे सांसद पर ही हुआ हमला: राहुल राहुल ने कांग्रेस सांसद मानिक टैगोर के हर्षवर्धन से उलझने के सवाल पर कहा कि उन्होंने किसी पर कोई हमला नहीं किया, उल्टे उन्हीं पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा, 'आप विडियो देख सकते हैं। मानिक टैगार जी वेल में जरूर गए, लेकिन उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया, उल्टा उनपर हमला हुआ।' राहुल के निशाने पर पीएम मोदी राहुल ने मीडिया के सामने प्रधानमंत्री को फिर से निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपने पद और कद के मुताबिक व्यवहार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री का खास दर्जा होता है, उनका एक खास तरह का अंदाज होता है, उनका खास तरह का स्तर होता है। कल प्रधानमंत्री ने लंबा भाषण दिया। जब मैंने उनसे पूछा कि रोजगार का क्या होगा तो वह जवाहर लाल नेहरू, पाकिस्तान के बारे बोलते रहे। वह मेरा जवाब नहीं दे पाए। जो देश के युवा हैं, जो रोजगार चाहते हैं, वह प्रधानमंत्री दे नहीं पा रहे हैं, इसीलिए आज यह ड्रामा देखा। इसीलिए प्रधानमंत्री ने कल सारी बातें कीं, लेकिन रोजगार की बात नहीं की।' कब और क्यों हुआ हंगामा गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर सवाल किया। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जब राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने उठे तो उन्होंने राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल अभद्र भाषा की निंदा की। उन्होंने कहा कि राहुलजी का जवाब देने से पहले मैं उनकी बेहद आपत्तिजनक शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं और पूरे सदन से इसकी निंदा करने की अपील करता हूं। इस पर कांग्रेसी खेमा उबल पड़ा और कांग्रेसी सांसद हर्षवर्धन की तरफ दौड़ पड़े। बीजेपी सांसदों प्रह्लाद जोशी और जगदंबिका पाल ने कांग्रेसी सांसदों पर सदन में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SsJt8T
मुझे रोकने को हर्षवर्धन ने किया ड्रामा: राहुल
Reviewed by Fast True News
on
February 07, 2020
Rating:

No comments: