ads

LoC के इस इलाके में बिना घुसपैठ नुकसान पहुंचा रहे आतंकी

केजी सेक्टर, सेपाकिस्तान से आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर आतंक फैलाने की साजिश करते रहते हैं। लेकिन यहां साउथ ऑफ पीर पंजाल का इलाका ऐसा है, जहां आतंकियों को अंदर घुसने में डर लगता है। उन्हें यहां न तो स्थानीय समर्थन मिल पाता है और यहां से घुसने पर पकड़ में आने का खतरा पल-पल बना रहता है। इसलिए यहां पाकिस्तान से आतंकी उस तरह घुसपैठ की कोशिश नहीं करते बल्कि सतही घुसपैठ (shallow घुसपैठ) करते हैं। पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम की फिराक में केजी सेक्टर, बिंम्बर गली सेक्टर, नौशेरा, पुंछ से लेकर सुंदरबनी यह साउथ ऑफ पीर पंजाल का इलाका है। यहां एलओसी (नियंत्रण रेखा) पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश तो करते हैं, लेकिन यहां की घुसपैठ थोड़ी अलग है। यहां तैनात के अधिकारियों के मुताबिक इन इलाकों में आतंकी शैलो घुसपैठ करते हैं। उनका मकसद अंदर घुसकर वैली तक जाना नहीं होता है। क्योंकि वह काफी दूर पड़ता है और वहां तक पहुंचने से पहले पकड़े जाने का खतरा रहता है। वह एलओसी फेंस (एलओसी से कुछ दूरी पर जो तारबाड़ी की गई है) को क्रॉस करने की भी कोशिश नहीं करते। उनका मकसद फॉरवर्ड एरिया में बनी भारतीय सेना की पोस्ट को निशाना बनाना होता है। यहां से वह बैट ऐक्शन करने की या फिर भारतीय सेना पर स्नाइपर अटैक (दूर से गोली मारकर निशाना बनाना) करने की फिराक में रहते हैं। यहां जो पैटर्न देखा गया है वह यह है कि आतंकी घुसपैठ कर बैट एक्शन की कोशिश करते हैं और फिर यहीं से वापस भागने की फिराक में होते हैं। बैट पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम है। इसमें पाकिस्तान आर्मी के लोग और आतंकी दोनों होते हैं। इनकी कोशिश भारतीय सैनिकों पर हमला कर उनकी बॉडी को क्षत विक्षत करने की होती है। IED से निशाना, सप्लाई प्रभावित करने की कोशिश यहां से आतंकी सतही घुसपैठ कर भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंचने वाले पैदल रास्तों में आईईडी बिछाने की फिराक में भी रहते हैं ताकि भारतीय सेना को नुकसान पहुंचा सकें। एलओसी पर भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट ज्यादातर ऐसी जगह पर हैं, जहां तक गाड़ी नहीं जा सकतीं। एलओसी पर तैनात एक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रम रैना ने कहा कि यहां तैनात जवानों के लिए राशन सहित सभी जरूरी सप्लाई एनिमल ट्रांसपोर्ट से होती है। यहां एनिमल ट्रांसपोर्ट लाइफ लाइन है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि यहां से आतंकी हर 10-15 दिन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं जिसे हम लगातार नाकाम कर रहे हैं। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बढ़ी पाक की हरकत जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर अपनी बॉर्डर ऐक्शन टीम की संख्या बढ़ाई है और उनकी हरकतें भी बढ़ी हैं। भारतीय सेना की 16 वीं कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने एलओसी के सामने ऐक्टिविटी बढ़ाई है। आतंकी हरकतें भी बढ़ी हैं और पाकिस्तान सेना के कमांडरों का मूवमेंट भी ज्यादा हो रहा है। उनकी अतिरिक्त फोर्स भी तैनात हुई है साथ ही आईएसआई के लोगों का मूवमेंट भी बढ़ा है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2R51zNM
LoC के इस इलाके में बिना घुसपैठ नुकसान पहुंचा रहे आतंकी LoC के इस इलाके में बिना घुसपैठ नुकसान पहुंचा रहे आतंकी Reviewed by Fast True News on January 11, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.