JNU: पुलिस के हाथ सुराग, होगा बड़ा खुलासा?
नई दिल्लीजवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मामले में जल्द ही खुलासा कर सकती है। माना जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को तीन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इन तीनों पर अपने चेहरे ढककर छात्रों पर डंडों से हमला करने का आरोप है। हालांकि पुलिस ने अब तक पूरे मामले को लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मोबाइल लोकेशन के जरिए इनकी पहचान की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त इलाके में ऐक्टिव रहे मोबाइल फोन्स और कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड एनालिसिस की मदद से संदिग्धों की जानकारी जुटाई गई है। यही नहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम जेएनयू के उन भीतरी तत्वों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है, जिन्होंने हमलावरों को साथ दिया और उन्हें गाइड किया। यह बात छात्रों के इंटरव्यू में सामने आई है। स्टूडेंट्स के मुताबिक हमलावरों ने हर कमरे के दरवाजे को नहीं खटखटाया और कुछ निश्चित कमरों पर ही हमले किए। शायद उन्हें अपने टारगेट्स के बारे में पहले से ही जानकारी थी। यूनिवर्सिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने कहा कि हमें कई लोगों की बातों से पता चला कि जैसे संदिग्धों को अपने निश्चित टारगेट्स के बारे में पहले से ही पता था। हमलावरों की उम्र 30 से कम, हो सकते हैं कॉलेज स्टूडेंट्स मास्क पहने संदिग्धों की ड्रेस और उनकी बॉडी लैंग्वेज से पता चलता है कि वे शायद कॉलेज स्टूडेंट्स ही हैं और उनकी उम्र भी 30 से कम है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरें और मोबाइल विडियोज हासिल करने में जुटी है। पुलिस ऐसे लोगों की पड़ताल कर रही है, जिन्होंने हमलावर जैसे ही कपड़े पहने हों और उनके चेहरे ढके न हों। विडियोज को फॉरेंसिक लैबे भेजेगी पुलिस इसके अलावा पुलिस ने अपनी तैयारी को पुख्ता करते हुए विडियोज को फॉरेंसिक लैब्स को भेजने की भी बात कही है। मंगलवार को पुलिस ने लोगों से हिंसा की तस्वीरें और विडियो साझा करनी की अपील की थी। जांच में बैलेंस बनाकर चलेगी दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि चूंकि मामला स्टूडेंट्स से संबंधित है। ऐसे में कोशिश यही की जाएगी कि किसी एक पक्ष की गिरफ्तारी ना की जाए। जांच को दोनों ओर से बैलेंस बनाते हुए आगे बढ़ाया जाएगा। ताकि कोई भी एक पक्ष पुलिस पर पक्षपात का आरोप ना लगा सके। यह भी बताया गया है कि फिलहाल क्राइम ब्रांच जेएनयू स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी से बचेगी। भले ही उनके नाम एफआईआर में दर्ज क्यों ना हों। नकाबपोश को पकड़ने की जरूर कोशिश की जा रही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Tcz8Qq
JNU: पुलिस के हाथ सुराग, होगा बड़ा खुलासा?
Reviewed by Fast True News
on
January 08, 2020
Rating:

No comments: