जब घूस में भैंस देने सरकारी दफ्तर पहुंची महिला
सीधी मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तहसीलदार के कार्यालय में एक महिला अचानक एक भैंस लेकर पहुंच गई। महिला ने कहा कि उसके पास नाम बदलने की एवज में घूस देने के लिए पैसे नहीं है, इसलिए उसने अधिकारियों से कहा कि वे उनकी भैंस ही ले लें। महिला ने आरोप लगाया कि नाम बदलने के बदले में अधिकारी घूस मांग रहे हैं। अधिकारियों ने भैंस को लौटा दिया और घूस मांगने के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को ही नाम बदलने का काम हो चुका है और महिला का भैंस लेकर आना साजिश का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि यह घटना सिहवाल के तहसीलदार ऑफिस में मंगलवार को हुई। उधर, महिला रामकली पटेल अपने दावे पर कायम हैं। 'मुझसे दोबारा रिश्वत मांगी गई'रामकली ने कहा, 'मैंने अपने पैतृक संपत्ति में नाम बदलने के लिए आवेदन दिया था। मुझसे 10 हजार रुपये घूस मांगी गई और मैंने दे दिया लेकिन अभी तक मेरा काम नहीं हुआ है। मुझसे दोबारा पैसा मांगा गया। चूंकि मेरे पास पैसा नहीं था, इसलिए मैं अपनी भैंस लेकर यहां आ गई।' उधर, तहसीलदार ने माइकल टिर्की ने माना कि रामकली घूस देने के लिए अपनी भैंस लेकर आई थीं। तहसीलदार की सफाईतहसीलदार ने कहा, 'किसी ने रामकली से घूस मांगी थी। उनका मामला एसडीएम कोर्ट में है लेकिन उनका काम 14 नवंबर को ही हो चुका है। मैंने यहां तक कि उनको ऑर्डर की एक कॉपी भी दे दी है।' इस बीच एसडीएम आरके सिन्हा ने कहा, 'यह एक साजिश का हिस्सा है। कुछ लोगों ने संभवत: उन्हें भड़काया है। इसकी वजह से एसडीएम कोर्ट में अफरातफरी मच गई।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39MfEIx
जब घूस में भैंस देने सरकारी दफ्तर पहुंची महिला
Reviewed by Fast True News
on
January 08, 2020
Rating:

No comments: