HRD सचिव के आश्वासन पर भी अड़े JNU छात्र
नई दिल्ली केंद्रीय मानव संसाधन विकास सचिव ने गुरुवार शाम को दिल्ली में मार्च निकालने वाले के छात्रों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना। सचिव ने छात्रों को आश्वासन भी दिया कि वह उनके मुद्दों को लेकर जेएनयू प्रशासन से बात करने के बाद फिर उनसे चर्चा करेंगे। हालांकि कुलपति एम. जगदीश कुमार को हटाने की मांग कर रहे छात्र आश्वासन से शांत नहीं हुए और एक कदम आगे बढ़कर राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने पर अड़ गए। इस पहल के बावजूद भी जेएनयू छात्रों ने जिस तरह अपने प्रदर्शन को राष्ट्रपति भवन तक आगे बढ़ाने का फैसला किया, उसके पीछे अब सरकार को सियासी साजिश नजर आ रही है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि छात्रों के इस रुख से जाहिर होता है कि वे कोई समाधान नहीं चाहते हैं और इस पर राजनीति करना चाहते हैं। सचिव ने छात्रों से क्या कहा उच्च शिक्षा सचिव खरे ने छात्रों को आश्वासन दिया कि मंत्रालय के अधिकारी वीसी से शुक्रवार को स्टूडेंट्स के उन दावों को लेकर बात करेंगे जिनमें कहा गया है कि रिवाइज्ड फीस को लागू नहीं किया जा रहा। जेएनयू स्टूडेंट्स और टीचरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बात ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ है, वह बहुत ही दुखद है। छात्रों के पास शिकायतों की लिस्ट है। टीचरों के पास भी प्रशासन के खिलाफ शिकायतें हैं, हम उन सभी का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ें, शुक्रवार को वीसी से होगी बात उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जेएनयू के वीसी और टीम को कल सुबह बुलाया है। मैंने स्टूडेंट्स को बताया है कि मैं उनसे उनकी मांगों को लेकर शुक्रवार को दोबारा मुलाकात करूंगा। ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।' सैकड़ों छात्रों ने निकाला था मार्च आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने गुरुवार को तक मार्च निकाला और जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो उन्हें रोक दिया गया। इससे पहले जेएनयू परिसर में हमले को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार को हटाने की मांग कर रहे छात्रों और शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की मुलाकात मंत्रालय के अधिकारियों से हुई। यह मुलाकात करीब एक घंटे से अधिक चली। पढ़ें, अधिकारियों से मिल आइशी का राष्ट्रपति भवन की ओर ऐलान एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात के बाद जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष ने अचानक ऐलान किया कि वे अब राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ेंगे क्योंकि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राष्ट्रपति हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया लेकिन उन्हें रोका गया और इस दौरान आधे घंटे तक नाटकीय स्थिति रही। कुछ छात्रों के पुलिस के साथ धक्कामुक्की में चोटिल होने की खबरें हैं। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात तक प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि बाद में प्रतिनिधिमंडल बैठक से बाहर आया और एक छात्र नेता ने भीड़ को राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने के लिए उकसाया। इससे राजेंद्र प्रसाद रोड पर सामान्य यातायात बाधित हो गया और कुछ छात्र राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ते भी देखे गए। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका गया और इस दौरान 11 लोगों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37Is0j0
HRD सचिव के आश्वासन पर भी अड़े JNU छात्र
Reviewed by Fast True News
on
January 09, 2020
Rating:

No comments: