ads

'विश्वविद्यालयों में असहिष्णुता फैला रहा लेफ्ट'

कोलकाता सांसद और पत्रकार डॉ. ने आरोप लगाए हैं कि के लोग विश्वविद्यालयों में असहिष्णुता का माहौल बना रहे हैं। बुधवार को विश्व भारती यूनिवर्सिटी में डॉ. स्वपन दासगुप्ता को घेर लिया गया था। स्‍वपन दास गुप्‍ता यहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के बारे में लेक्चर देने पहुंचे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि भीड़ में लेफ्ट के साथ-साथ के स्थानीय नेता भी मौजूद थे। डॉ. स्वपन दास गुप्ता ने कहा, 'मुझे सीएए पर बोलने के लिए इसलिए बुलाया गया क्योंकि मैंने इसपर विस्तार से लिखा है। मैं इसके बारे में 2016 में बनी संयुक्त संसदीय समिति का सदस्य भी रहा हूं। हमने किसी को उकसाने जैसा कोई काम नहीं किया, इसके बावजूद हमें कैंपस में घेर लिया गया। मैंने स्थिति के बारे में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को सूचना दी तो उन्होंने हस्तक्षेप किया। राज्यपाल ने डीजी को फोन भी किया, इसके बावजूद वीसी पुलिस बुलाने को तैयार नहीं थे। मैं भी नहीं चाहता था कि कैंपस में पुलिस आए।' 'लेफ्ट और टीएमसी के लोगों ने किया हंगामा' लेफ्ट पर आरोप लगाते हुए डॉ. दासगुप्ता ने कहा, 'कैंपस में मौजूद लेफ्ट के छात्रों ने हंगामा किया। लोकतंत्र की बात करने वाला लेफ्ट फ्रंट ऐसा माहौल बना रहा है, जिससे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खतरा पैदा हो रहा है। देशभर के यूनिवर्सिटी कैंपसों में असहिष्णुता का माहौल तैयार किया जा रहा है। आपने देखा कि इससे पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी में क्या हुआ और अब यहां विश्व भारती यूनिवर्सिटी में मेरे साथ क्या हुआ। वहां टीएमसी के कुछ स्थानीय नेता भी मौजूद थे, मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं।' उन्होंने विदेशी छात्रों पर भी नारेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करना उनके वीजा नियमों के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल में पीएम मोदी के आने से जो कुछ भी हो रहा है, यह पूरी तरह से सोची-समझी है। इस बारे में गृहमंत्री अमित शाह को भी सूचना दी गई है। लेफ्ट वाले ऐसा माहौल बना रहे हैं कि उनकी विचारधारा के अलावा कोई और विचारधारा नहीं सुनी जाएगी।' वीसी बोले- हंगामा करने वाले सिर्फ गुंडे, उनकी कोई और योग्यता नहीं इस बारे में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के वीसी बिद्युत चक्रवर्ती ने कहा, 'हमने स्वपन दासगुप्ता को सीएए पर बोलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान लेफ्ट के छात्रों के साथ कुछ गुंडों ने हंगामा किया। हालांकि, उनकी पहचान नहीं हो सकी है। उनकी कोई और योग्यता नहीं है। कुछ छात्र भी थे और कुछ बाहर के लोग भी थे। उनकी पूरी कोशिश थी कि स्वपन दासगुप्ता के अलावा अन्य वक्ता भी बोल ना पाएं।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2R25xqi
'विश्वविद्यालयों में असहिष्णुता फैला रहा लेफ्ट' 'विश्वविद्यालयों में असहिष्णुता फैला रहा लेफ्ट' Reviewed by Fast True News on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.