ads

CM vs PM: दिल्ली चुनाव में पहली बार ऐसा

आलोक केएन मिश्रा, नई दिल्ली की घोषणा के साथ ही दिल्ली का 'सुल्तान' कौन की जंग रोचक हो गई है। राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने काम के दम पर तीसरी बार सीएम बनने की उम्मीद कर रहे हैं वहीं, बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के के करिश्मे के दम पर सामूहिक नेतृत्व के साथ केजरीवाल को चुनौती देने उतरेगी। कांग्रेस भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हालांकि, कांग्रेस के पास शीला दीक्षित जैसा कोई कद्दावर चेहरा नहीं होना उसे नुकसान पहुंचा सकता है। 2015 चुनाव का करिश्मा दोहरा पाएंगे केजरीवाल? इंडिया अगेंस्ट करप्शन कैंपेन (2011-12) के बाद आम आदमी पार्टी का गठन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुआ। नवंबर 2012 में बनी पार्टी ने अगले साल ही दिल्ली में हुए चुनावों में 70 में से 28 सीटें जीत लीं। हालांकि, बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल सिर्फ 49 दिन चला। 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में आप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 70 में से 67 सीटों पर जीते। दिल्ली में इतनी बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापसी ने अरविंद केजरीवाल को राजनीति के नए हीरो के तौर पर पेश किया। पढ़ें :इस चुनाव में भी केजरीवाल बनेंगे हीरो? 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और 11 को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 11 फरवरी को ही राजनीति का स्टार्टअप कहे जा रहे आप पार्टी की असली परीक्षा होगी। दिल्ली में 7 लोकसभा और तीन राज्यसभा सीट हैं, लेकिन देश की राजनीति पर इसका दूरगामी असर पड़ता है। दिल्ली की राजनीति ने ही पूरे देश में केजरीवाल को बतौर ब्रैंड स्थापित किया है। देश के कई बड़े राज्यों के मुख्यमंत्री की तुलना में केजरीवाल का सोशल मीडिया पर अधिक प्रभाव है। अब सवाल है कि इन चुनावों में अरविंद केजरीवाल फिर से बतौर हीरो वापसी करते हैं या नहीं? पीएम मोदी बनेंगे बीजेपी के खेवनहार! दिल्ली में पिछले चुनाव नतीजों से सबक लेते हुए बीजेपी ने इस बार मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली में इस बार पीएम मोदी की छवि और केंद्र सरकार के कामों के दम पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। पिछले कुछ वक्त से बीजेपी के दिग्गज नेता दिल्ली की सभाओं में केजरीवाल और कांग्रेस को जोरदार तरीके से घेर रहे हैं। चुनाव नतीजों के ऐलान के साथ ही अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग उसी सरकार को चुनेंगे जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो। दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन लोगों को हराएगी जो पिछले पांच साल से जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं।' पढ़ें : शाह कर रहे बार-बार पीएम मोदी का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने का जिक्र कर बीजेपी अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी पूरी तरह से पीएम के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी 7 लोकसभा सीटों पर बड़े अंतर से कब्जा किया था। ऐसे में भगवा दल विधानसभा चुनाव में भी कुछ वैसे ही करिश्मे की उम्मीद कर रही होगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2N3Q5c5
CM vs PM: दिल्ली चुनाव में पहली बार ऐसा CM vs PM: दिल्ली चुनाव में पहली बार ऐसा Reviewed by Fast True News on January 06, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.