प्राइवेट पार्ट में पेंसिल...महिला टीचर की दरिंदगी
इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ने अपनी स्टूडेंट्स के साथ किया और फिर उसका बनाकर अपने को भेज दिया। टीचर ने 6 साल और 3 साल की अपनी स्टूडेंट्स के कपड़े उतारकर उनके प्राइवेट पार्ट्स में पेंसिल डाली और उसे रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद इसका विडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया। पुलिस ने 19 वर्षीया टीचर और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर लिया है। बच्चियों के पैरंट्स ने पुलिस को सौंपने से पहले दोनों आरोपियों की पिटाई भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चियों के पैरंट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम ट्यूशन से वापस आने के करीब दो घंटे बाद उनकी छोटी बेटी ने अपने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द की शिकायत की। जब उनकी मां ने चोट के बारे में पूछा तो उसने बताया कि 'टीचर दीदी' ने उसके साथ क्या किया। आरोपी टीचर को पुलिस ने किया अरेस्टजब मां ने इस बारे में अपनी बड़ी बेटी से पूछा तो उसने भी वही बात दोहराई। म्हाऊ (डॉ. अंबेडकरनगर) पुलिस स्टेशन इंचार्ज अभय नेमा ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि बच्चियों ने पुलिस को बताया कि जब उन्हें दर्द होने लगा तो टीचर ने फिर से उन्हें कपड़े पहना दिए और पढ़ाना शुरू कर दिया। इसके बाद बच्चियों का परिवार पहले पड़ोस में रहने वाली टीचर के घर गया और उसकी पिटाई की। टीचर को अप्राकृतिक यौन कार्य से संबंधित आईपीसी की धाराओं तथा पॉक्सो ऐक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह जानकर हैरान हो गई कि टीचर ने उस विडियो को पड़ोस में ही रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भी भेजा है। (डिस्क्लेमर: सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक इस खबर में पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की गई है।)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2N6vGTW
प्राइवेट पार्ट में पेंसिल...महिला टीचर की दरिंदगी
Reviewed by Fast True News
on
January 09, 2020
Rating:

No comments: