ads

JNU पर बोले केजरीवाल, पुलिस बेचारी क्या करे

नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) मारपीट विवाद पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने इसमें केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली पुलिस को जैसा ऑर्डर देती है वह वैसे ही काम करती है। केजरीवाल ने साफ कहा कि हिंसा रोक पाने में दिल्ली पुलिस की गलती नहीं है। केजरीवाल बोले, पुलिस सिर्फ ऑर्डर मानती है पर अरविंद केजरीवाल बोले कि इसमें वह दिल्ली पुलिस की गलती नहीं मानते। उन्हें तो ऊपर से आदेश आता है। कहा जाता है कि हिंसा होने दो, हमला करके हमलावरों को निकलने दो। अगर पुलिस को आदेश दिया जाएगा कि रेप नहीं होने चाहिए, अपराध रुकने चाहिए। तो ऐसा ही होगा। वे आदेश मानते हैं, वरना नौकरी चली जाएगी।केजरीवाल बोले, 'दिल्ली पुलिस क्या कर सकती है? ऊपर से आदेश अगर आया कि आपको हिंसा नहीं रोकनी है, लॉ ऐंड ऑर्डर ठीक नहीं करना है तो वे बेचेरे क्या करेंगे। अगर नहीं मानेगे ऑर्डर को सस्पेंड हो जाएंगे।पेश किया अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्डकेजरीवाल ने यह बात अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कही। उन्होंने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए भी भारतीय जनता पार्टी और एमसीडी को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूल एमसीडी के स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट से भी बेहतर हैं। केजरीवाल बोले कि उन्होंने डोर स्टेप सर्विस से रिश्वत बंद की। सरकार हर प्रॉजेक्ट में पैसे बचा रही है। उन्होंने कहा कि वजीरपुर फ्लाइओवर में करीब 100 करोड़ रुपये बचाए गए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2t2R6KB
JNU पर बोले केजरीवाल, पुलिस बेचारी क्या करे JNU पर बोले केजरीवाल, पुलिस बेचारी क्या करे Reviewed by Fast True News on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.