ads

जेएनयू हिंसा : वीसी ने जांच के लिए बनाई कमिटी

नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कैंपस में हुई हिंसा की जांच के लिए पांच सदस्यों की कमिटी गठित की। पांच जनवरी को परिसर में हुए हमले में सुरक्षा चूक की जांच और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। कुमार ने कहा कि अगर सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो समिति उसकी जांच करेगी। 5 जनवरी को जेएनयू कैंपस में हुई थी हिंसा बता दें कि जेएनयू परिसर में रविवार कुछ नकाबपोशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था। इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 35 लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जांच फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी कर रही है। पढ़ें : कांग्रेस ने हिंसा के लिए गृहमंत्री को ठहराया जिम्मेदार कांग्रेस ने जेएनयू में पिछले दिनों हिंसा को लेकर आरोप लगाया कि इस घटना के लिए गृहमंत्री अमित शाह और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जिम्मेदार हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि इस हिंसा में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए और कुलपति एम जगदीश कुमार को तत्काल हटाया जाना चाहिए। जयराम रमेश बोले, 'राज्य प्रायोजित हिंसा हुई जेएनयू'रमेश ने मीडिया से कहा, ‘जेएनयू की घटना के पीछ मानव संसाधन विकास मंत्री और गृहमंत्री दोनों शामिल हैं। यह आधिकारिक रूप से प्रयोजित गुंडागर्दी थी। 72 घंटे हो गए, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। हमारी मांग है कि जिनकी पहचान हो गयी है उनको गिरफ्तार किया जाए। यह भी साफ है कि इस कुलपति के रहते सामान्य स्थिति नहीं हो सकती। इस कुलपति का त्याग पत्र लेना जरूरी है।' पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि छात्रों की जो मांगें हैं उन पर भी विचार होना चाहिए। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान मुंबई में फ्री कश्मीर वाले पोस्टर पर उन्होंने कहा कि जो भी कानून के दायरे से बाहर होगा, कांग्रेस उसके खिलाफ है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2s87TeZ
जेएनयू हिंसा : वीसी ने जांच के लिए बनाई कमिटी जेएनयू हिंसा : वीसी ने जांच के लिए बनाई कमिटी Reviewed by Fast True News on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.