'काला रविवार': 24 घंटे में 13 मर्डर से हिला UP
लखनऊ उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर हुई हत्या की 13 वारदातों ने कानून-व्यवस्था की मजबूती के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यूपी के प्रयागराज समेत कुल 7 जिलों में हुई हत्या की वारदातों से प्रदेश के लोग दहशत में हैं। वहीं पुलिस के अधिकारी अब भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मजबूत होने का दावा कर रहे हैं। रविवार को प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले ने अब प्रदेश की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के दावों पर सवाल उठा दिया। प्रयागराज के सोरांव इलाके में हुए इस हत्याकांड में अपराधियों ने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा। इसके अलावा प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी एक पुलिस थाने के पास अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या रविवार को सामने आई वारदातों में सबसे दर्दनाक घटना प्रदेश के प्रयागराज में ही हुई। यहां अपराधियों ने सोरांव के युसुफपुर इलाके में एक परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में ट्रांसपोर्ट का बिजनस चलाने वाले सोमदत्त तिवारी, उनके पिता विजय शंकर, पत्नी सोनी तिवारी और दो बच्चे कान्हा और कुंज शामिल हैं। पुलिस प्रयागराज के इस मर्डर केस के बाद फरेंसिक विभाग और क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ मामले की जांच कर रही है। हालांकि अब तक अपराधियों के बारे में पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है। किस जिले में हत्या की कितनी वारदात प्रयागराज- 5 बाराबंकी-2 ललितपुर- 2 हरदोई-1 मैनपुरी-1 कासगंज-1 आगरा-1 ललितपुर में डबल मर्डर केस सामने आया रविवार को ही प्रदेश के ललितपुर जिले में एक डबल मर्डर केस सामने आया। वहीं आगरा, कासगंज और मैनपुरी में भी हत्या के एक-एक मामले सामने आए। पुलिस के अनुसार, हत्या के अधिकतम मामलों के आपसी रंजिश से जुड़े होने की बात सामने आई है। अधिकारियों का कहना है कि आपराधिक घटनाओं के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और सभी मामलों के दोषियों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QqGONc
'काला रविवार': 24 घंटे में 13 मर्डर से हिला UP
Reviewed by Fast True News
on
January 05, 2020
Rating:

No comments: