JNU: पुलिस का ऐक्शन, दर्ज हुई एफआईआर
नई दिल्ली जवहार लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार की शाम को छात्रों पर नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए हमले के बाद निशाने पर आ गई। पुलिस पर आरोप लगे कि कई कॉल्स के बाद भी वह देरी से कैंपस पहुंची। इस बीच, पुलिस ने कहा है कि उसे इस मारपीट के बारे में कई शिकायतें मिली हैं। अब उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। यह एफआईआर 17 घंटे बाद दर्ज की गई है। हॉस्पिटल में भर्ती छात्र भी अब डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। इस हमले में 25 से ज्यादा छात्र और टीचर जख्मी हुए। इससे पहले पुलिस ने देर रात कैंपस में फ्लैग मार्च भी किया है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर हिंसा पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है। HRD मंत्रालय ने जेएनयू अधिकारियों को किया तलब इधर, सरकार ने भी जेएनयू हिंसा पर सख्त रुख अपनाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को तलब कर लिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने जेएनयू के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और रेक्टर को आज अपने ऑफिस बुलाया है। इस बीच, दिल्ली पुलिस की जॉइंट सीपी शालिनी सिंह को हिंसा की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीचर संघ ने घटना की निंदा की जेएनयू टीचर संघ ने विश्वविद्यालय में हिंसा की कड़ी निंदा की है। छात्रों के उकसावे से दूर रहने की अपील की है। संघ ने जेएनयू समुदाय से लोकतांत्रिक तरीके से असहमति दिखाने और शांति की अपील की है। पढ़ें, दिल्ली पुलिस की छात्रों के साथ बैठक आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से दिल्ली पुलिस ने देर रात बात की है। छात्रों ने पुलिस के सामने कई मांगें रखीं। छात्रों ने घायल लोगों के लिए तुरंत मेडिकल सहायता की मांग की है। इसके अलावा इस हमले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने की भी की गई है। पुलिस पर देरी से पहुंचे का आरोप छात्र पुलिस पर कैंपस में देरी से पहुंचने का आरोप लगा रहे हैं। रजिस्ट्रार की सलाह पर स्टूडेंट्स ने कई बार 100 नंबर डायल किया। पीसीआर को 90 से ज्यादा कॉल मिलीं लेकिन स्टूडेंट्स का आरोप है कि कई कॉल करने के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची और हिंसा रोकने के बजाय चुप रही। पुलिस ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के कहने पर हम अंदर आए। कुछ नकाबपोश देखे गए हैं, जिनकी पहचान की जाएगी। जेएनयू प्रशासन ने कहा कि रात में भी नकाबपोश कैंपस में लोगों पर हमले करते रहे। पढ़िए, मायावती ने की न्यायिक जांच की मांग बीएसपी चीफ मायावती ने जेएनयू हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'जेएनयू में छात्रों एवं शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निंदनीय एवं शर्मनाक। केन्द्र सरकार को इस घटना को अति-गंभीरता से लेना चाहिए। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच हो जाए तो यह बेहतर होगा।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2sO32zK
JNU: पुलिस का ऐक्शन, दर्ज हुई एफआईआर
Reviewed by Fast True News
on
January 05, 2020
Rating:

No comments: