मौतों पर सियासत: गहलोत के निशाने पर रुपाणी
मुंबई/अहमदाबाद राजस्थान से लेकर गुजरात तक अस्पतालों में सैकड़ों बच्चों की मौत ने देश को हिला दिया है। कोटा के जेके लोन अस्पताल का मामला सामने आने के बाद जोधपुर, बूंदी और बीकानेर में भी शिशुओं की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। अशोक गहलोत सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। दूसरी ओर अहमदाबाद और राजकोट के अस्पताल में तकरीबन 200 बच्चों की मौत के बाद राज्य की विजय रुपाणी सरकार सवालों के घेरे में है। इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एनबीटी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि गुजरात के सीएम के गृह क्षेत्र में भी 100 से ज्यादा बच्चे मरे हैं। राजस्थान में शिशु मृत्यु दर घटी: गहलोत अशोक गहलोत से जब राज्य के अस्पतालों में शिशुओं की मौत पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यह बेहद संवेदनशील मामला है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह सच है कि शिशुओं की मौत हुई है और ऐसा नहीं है कि राजस्थान में ही हुई है। गुजरात में भी शिशुओं की मौत हुई है। वहां के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के मतदान क्षेत्र में ही 100 से ज्यादा शिशु मरे हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि पहले की तुलना में राजस्थान में शिशु मृत्यु दर घटी है। हम इसे और भी कम करने का प्रयास करे रहे हैं। मां और बच्चे स्वस्थ रहें, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हमने निरोगी राजस्थान योजना भी शुरू की है, जिसके तहत ब्लड टेस्ट जैसी सुविधाएं नि:शुल्क हैं।' पढ़ें: 'गुजरात में 1000 में से 30 बच्चों की होती है मौत' गुजरात के डेप्युटी सीएम नितिन पटेल ने राजकोट और अहमदाबाद के अस्पतालों में बच्चों की मौत पर कुछ इसी तरह की सफाई देते हुए कहा, 'गुजरात में हर साल 12 लाख शिशुओं का जन्म होता है। गुजरात में शिशु मृत्यु दर कम हुई है। प्रदेश में पैदा होने वाले 1000 बच्चों में से 30 बच्चों की मौत होती है और इसका कारण कई बार समय से पूर्व जन्म या प्रसूताओं (गर्भवती महिलाओं) का समय से अस्पताल ना पहुंचना होता है। अक्टूबर से दिसंबर तक राजकोट अस्पताल में 1296 मामले देखे गए, इनमें से 499 केस दूसरी जगहों से रिफर होकर आए थे। इसी अवधि के दौरान 1357 नवजात बच्चों का इलाज हुआ, जिनमें से 802 रिफर केस थे।' पढ़ें:
कोटा में 110 मौतों के बाद एचओडी हटे इस बीच कोटा के जेके लोन अस्पताल में 35 दिनों में 110 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमृतलाल बैरवा को हटा दिया गया है। बैरवा की जगह कोटा मेडिकल कॉलेज के डॉ. जगजीत सिंह को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है। जेके लॉन अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेश दुलारा ने बताया कि बच्चों के 4 नए डॉक्टर भी नियुक्त किए गए हैं। पढ़ें: राजकोट-अहमदाबाद में 199 बच्चों की मौत उधर राजकोट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डीन मनीष मेहता ने कहा कि शिशुओं की मौत के मामलों में बढ़ोतरी कम वजन के बच्चों के जन्म के मामले बढ़ने की वजह से भी हुई है। वहीं, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जीएच राठौड़ ने माना कि अस्पताल में दिसंबर में 85 शिशुओं की मौत हुई है। राठौड़ ने कहा, 'नवंबर में 74 और अक्टूबर में 94 शिशुओं की मौत हुई थी। 2018 की तुलना में मृत्यु दर में 18 फीसदी की कमी आई है।' उन्होंने कहा कि ऐसी मौतों के मुख्य कारणों में अस्पताल में रिफर किए गए बच्चों का समय पूर्व जन्म, जन्म के समय वजन कम होने के साथ ही संक्रमण शामिल है।
| अस्पताल | बच्चों की मौत |
| बीकानेर का पीबीएम अस्पताल | पिछले 35 दिन में 162 मौतें |
| जोधपुर का उम्मेद और एमडीएम अस्पताल | दिसंबर से 146 बच्चों की मौत |
| रांची का सरकारी अस्पताल रिम्स | हर महीने 96 बच्चों की मौत |
| भोपाल का हमीदिया अस्पताल | 1 साल में 800 बच्चों की मौत |
| लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी | 1 साल में 650 बच्चों की मौत |
| पुणे का ससून अस्पताल | 1 साल में 208 बच्चों ने दम तोड़ा |
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35sQaMX
मौतों पर सियासत: गहलोत के निशाने पर रुपाणी
Reviewed by Fast True News
on
January 05, 2020
Rating:

No comments: