नीतीश ने किया शिक्षा व्यवस्था का कत्ल: तेजस्वी
पटना बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर शिक्षा व्यवस्था को खंडहर में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में मीठा जहर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से कत्ल किया गया है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश के निकम्मेपन के कारण बिहार में ग्रैजुएशन करने में 6-8 साल लग जाते हैं। तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'नीतीश जी ने स्कूलों और विश्वविद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाप्त कर, इन्हें खंडहर में तब्दील कर, दो पीढि़यों का अपूर्णीय नुकसान किया है। दो पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद कर उनके जीवन को अंधेरे कुएं में धकेलने वाले मुख्यमंत्री को इस आपराधिक कृत्य के लिए छात्र और युवा माफ नहीं करेंगे।' 'ग्रैजुएशन करने में लग जाते हैं 6-8 साल' इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, 'क्या आप जानते हैं कि नीतीश सरकार के निकम्मेपन के कारण बिहार में ग्रैजुएशन करने में 6-8 वर्ष और पोस्ट ग्रैजुएशन करने में 4-6 वर्ष लगते हैं? आत्ममुग्ध नीतीश कुमार ने विगत 15 वर्षों में मीठा जहर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से कत्ल किया है।’ ' बिहार में शिक्षा के मुद्दे पर राजनीति गर्म तेजस्वी ने अन्य लोगों से इस विषय में सोचने की अपील करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'साथियों, राजनीति से ऊपर उठकर सोचिए, समझिए और पहचानिए कि विगत 15 वर्षों में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की मृतप्राय स्थिति क्यों और किसके द्वारा की गई है? यह आपकी वर्तमान और भविष्य का ही नहीं, अपितु आने वाली पीढ़ियों के सुनहरे भविष्य का भी सवाल है।' उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य की शिक्षा-व्यवस्था को लेकर बीते दिनों राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अनशन पर भी बैठे थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Yfsvxy
नीतीश ने किया शिक्षा व्यवस्था का कत्ल: तेजस्वी
Reviewed by Fast True News
on
December 02, 2019
Rating:

No comments: