फैसले के बाद अयोध्या की मस्जिदों में पहला जुमा
अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 546 मस्जिदों में शांतिपूर्वक तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द करने के लिए 6500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। अयोध्या पुलिस ने हिंदू-मुस्लिम समुदायों को मिलाकर शांति के लिए व्यापक अभियान चलाया था। अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए हमने वाट्स ऐप ग्रुप बनाया था जो पहले की तरह से आगे भी जारी रहेगा। सद्भावना के संदेश ने यहां के लोगों में स्वस्थ माहौल बनाए रखने में मदद की।' मस्जिदों के बाहर तैनात पुलिसकर्मी वहां आ रहे लोगों का अभिवादन करते और बच्चों से हाथ मिलाते देखे गए। उधर, अयोध्या के ग्रामीण इलाके में तीन बार की नमाज के दौरान पुलिसकर्मियों ने भोजन और चाय के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की। जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अयोध्या पुलिस ने हिंदू और मुस्लिम समुदाय के 21 संगठनों के साथ मिलकर शांति के प्रयासों को बढ़ावा दिया। बता दें कि अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस में फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को रामलला का बताया था। कोर्ट ने मुस्लिमों को 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन देने का फैसला भी सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति यानी 5-0 से अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट को आधार मानते हुए यह भी कहा कि अयोध्या में मस्जिद किसी खाली स्थान पर नहीं बनाई गई थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XqxyuE
फैसले के बाद अयोध्या की मस्जिदों में पहला जुमा
Reviewed by Fast True News
on
November 15, 2019
Rating:

No comments: