ads

मॉब लिंचिंग के बाद जिंदा लौटा, पुलिस बोली..

पटना बिहार में तीन महीने पहले का 'शिकार' एक शख्स अब जिंदा वापस लौट आया है। नौबतपुर निवासी कृष्णा मांझी के जिंदा लौटने पर पटना पुलिस की तो किरकिरी हुई ही है, विभाग को अब इस मामले में नए सिरे से जांच के आदेश देने पड़े हैं। दरअसल, नौबतपुर के महमदपुर गांव में तीन महीने पहले मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों को जेल भी भेज दिया था। पुलिस अफसरों का दावा है कि कृष्णा की पत्नी ने ही उनके शव की पहचान की थी। पर, अब कृष्णा के जिंदा लौटने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी ने आनन-फानन में नए सिरे से मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। 'नए सिरे से होगी जांच' एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा, '10 अगस्त को मॉब लिंचिंग की घटना में एक शख्स की हत्या हुई थी, यह तो निश्चित है। पर, अब सवाल यही है कि फिर उस दिन किसकी हत्या हुई थी। हमने इसके लिए नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।' घरवाले मान चुके हैं तुम्हें मरा, जाननेवाले ने बताया नौबतपुर एसएचओ सम्राट दीपक कुमार ने बताया कि कृष्णा पुणे में दैनिक मजदूर के रूप में काम करता है। कुमार ने कहा, 'कृष्णा के किसी जानने वाले ने उसे बताया कि उसके परिवारवालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। यहां तक कि उसकी पत्नी भी मानती है कि वह मर चुका है। इसकी जानकारी होते ही कृष्णा घर आ गया।' ' परिवार ने की थी पहचान' एसएचओ का दावा है कि कृष्णा की पत्नी, उसके भाई और पिता तीनों ने ही शव की पहचान कृष्णा के रूप में की थी। उन्होंने कहा, 'उसके एक हाथ पर कृष्णा मांझी लिखा हुआ था। नाम और उसके कपड़े को देखने के बाद परिवारवालों ने ही शव की पहचान कृष्णा के रूप में की थी।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NTmAKK
मॉब लिंचिंग के बाद जिंदा लौटा, पुलिस बोली.. मॉब लिंचिंग के बाद जिंदा लौटा, पुलिस बोली.. Reviewed by Fast True News on November 17, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.