ads

फडणवीस न दें हिंदुत्व की सीख-संजय राउत

मुंबई शिवसेना के संस्थापक की पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति सभा में पहुंचे शिवसेना सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट पर दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई उन्हें स्वाभिमान और समझदारी न सिखाए। समझदारी दिखाते हुए ही शिवसेना सरकार बनाएगी और सीएम भी शिवसेना का होगा। राउत ने इस दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब से जो वादा किया था, वह पूरा होगा। बता दें कि सरकार गठन के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है। यह भी पढ़ें: राउत ने शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हमें कोई हिंदुत्व क्या है और स्वाभिमान क्या है, यह न समझाए। समझदारी इनसे सीखने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने दावा किया उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब को जो वचन दिया था, वह जल्द पूरा होगा। जल्द ही शिवसेना का मुख्यमंत्री यहां आएगा। संजय राउत के अलावा कई बड़े नेता शिवाजी पार्क में बालासाहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इनमें हाल ही में केंद्र सरकार से इस्तीफा देने वाले शिवसेना नेता अरविंद सावंत भी शामिल थे।यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: फडणवीस ने किया था तंज भरा ट्वीटबता दें कि फडणवीस ने बालासाहेब की पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए कहा था कि बालासाहेब ने सभी को स्वाभिमान का संदेश दिया था। माना जा रहा था कि पूर्व सीएम ने अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना पर तंज कसा था। गौरतलब है कि किसी समय में कांग्रेस और एनसीपी की धुर विरोधी रही शिवसेना ने अब महाराष्ट्र में इन्हीं दोनों पार्टियों के साथ गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: अभी दिल्ली दूर राउत भले ही सरकार बनाने का दावा कर रहे हों लेकिन बताया जा रहा है कि के साथ सरकार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अभी भी तैयार नहीं है। रविवार को एनसीपी चीफ शरद पवार पुणे में पार्टी नेताओं से चर्चा करने वाले हैं। इसके बाद सोमवार को दिल्ली में वह कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिलेंगे। पवार शिवसेना से गठबंधन को लेकर सोनिया गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे। पहले उन्हें रविवार को ही दिल्ली जाना था लेकिन अब वह सोमवार को दिल्ली जाएंगे। दूसरी ओर, बीजेपी ने भी सरकार बनाने की फिर हुंकार भरी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32VrjjA
फडणवीस न दें हिंदुत्व की सीख-संजय राउत फडणवीस न दें हिंदुत्व की सीख-संजय राउत Reviewed by Fast True News on November 17, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.