महाराष्ट्र: गवर्नर संग एनसीपी नेताओं की बैठक टली
मुंबई महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और )के प्रतिनिधिमंडल की होने वाली बैठक टल गई है। यह बैठक आज शाम 4.30 बजे होने वाली थी। दरअसल, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल से शनिवार को मुलाकात का वक्त मांगा था। माना जा रहा था कि तीनों पार्टियों के नेता इस दौरान सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं। हालांकि अब यह बैठक टल गई है। ठाकरे की पुण्यतिथि पर कल ऐलान संभव शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की रविवार को पुण्यतिथि है। ऐसे में रविवार को सरकार का दावा पेश किए जाने की अटकलें भी चल रही हैं। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पहले ही साफ कर चुके हैं कि सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी। सोनिया गांधी ने भी की थी बैठक इससे पहले सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सोनिया से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक पटेल ने एनसीपी और शिवसेना के साथ हुई बातचीत का ब्योरा दिया था। माना जा रहा है कि सोनिया और पटेल के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर भी चर्चा हुई थी। ...फिर देखेंगे क्या होता है: BJP उधर, महाराष्ट्र में सरकार बनाने से एक बार इनकार कर चुकी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भले ही अब सरकार बनाने का दावा कर रहे हों, फिलहाल पार्टी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने जा रही। कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन करने के वाली शिवसेना से भी बीएमसी में नाता तोड़ने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि बीजेपी के पास चिंता करने की कोई वजह नहीं है। पार्टियों के राज्यपाल से मिलने के बाद देखा जाएगा कि क्या होता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CQGFeE
महाराष्ट्र: गवर्नर संग एनसीपी नेताओं की बैठक टली
Reviewed by Fast True News
on
November 16, 2019
Rating:

No comments: