ads

घाटी में ऑल आउट, सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन

नई दिल्ली कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने के लिए तीनों सेनाओं- आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के स्पेशल फोर्स की तैनाती की जा रही है। इस अभियान में तीनों सेनाओं की एलिट इकाई आर्मी के पैरा-स्पेशल फोर्सेज, नेवी के मरीन कमांडोज यानी मारकोस और एयर फोर्स के गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया जा रहा है। यह तैनाती रक्षा मंत्रालय के नवगठित आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल ऑपरेशंस डिविजन (एएफएसपीडीके) तहत हो रही है। आर्मी के स्पेशल फोर्स तैनात एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के नजदीक आतंकियों के हॉटबेड माने जाने वाले इलाके में पैरा-स्पेशल फोर्सेज की तैनाती पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जल्द मार्कोस और गरुड़ को आतंक-रोधी अभियान में तैनात किया जाएगा। नेवी के मार्कोस और आईएएफ की गरुड़ की छोटी टीमें कश्मीर घाटी में ऑपरेट कर रही है, लेकिन ऐसा पहली बार है जब तीनों सेनाओं का संयुक्त अभियान होगा। अब मार्कोस, गरुड़ की बारी मार्कोस को वुलर झील के इलाके में तैनात किया जा रहा है और जबकि गरुड़ की टीमें लोलाब और हाजिन में तैनात किए जा रहे हैं। बता दें कि एयर फोर्स स्पेशल फोर्सेज का कश्मीर घाटी में अभियान काफी सफल रहा है क्योंकि इसने 'ऑपरेशन राख हाजिन' में एक बार में छह आतंकियों को मार गिराया था, जिस अभियान के लिए कॉर्पोरल जे पी निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। साथ काम करने का अनुभव है उद्देश्य कश्मीर घाटी में संयुक्त टीम की तैनाती की मतलब उन्हें रियल ऑपरेशंस में साथ काम करने का अनुभव देना है। बता दें कि एएफएसपीडी ने अलग-अलग इलाके में पहले ही दो अभ्यास किए हैं। पहला अभ्यास कच्छ रीजन में हुआ था जिसका कोडनेम- एक्स स्मेलिंग फिल्ड था, जबकि दूसरा अंडमान निकोबार द्वीप में किया गया था जिसका कोडनेम- डीएएनएक्स-2019 था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KOJ2Tk
घाटी में ऑल आउट, सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन घाटी में ऑल आउट, सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन Reviewed by Fast True News on November 24, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.