मोरारी बापू ने किया सेक्स वर्कर्स का कन्यादान
अहमदाबाद/मुंबई मुंबई के रेड लाइड एरिया कमाठीपुरा से छुड़ाई गईं दो सेक्स वर्करों ने गुजरात के भावनगर स्थित रामकथा वाचक मोरारी बापू के आश्रम में शादी रचाई। मोरारी बापू ने स्वयं दोनों युवतियों का कन्यादान किया। बता दें कि मोरारी बापू पिछले साल दिसंबर में कमाठीपुरा गए थे, जहां उन्होंने देश भर के सेक्स वर्करों को नौ दिन की राम कथा के लिए अयोध्या बुलाया था। यहां मोरारी बापू ने खुद ही तुलसीदास की मानस गणिका का पाठ किया था, जो तुलसीदास की वेश्याओं के साथ बातचीत पर आधारित है। इसके बाद मुरारी बापू ने अपने समर्थकों से एनजीओ द्वारा छुड़ाई गईं सेक्स वर्करों के पुनर्वास के लिए पैसे दान करने की अपील की थी। फरवरी 2019 तक बापू के समर्थकों ने 6.5 करोड़ रुपये इकट्ठा किए और देश के 6 एनजीओ को इसे सौंप दिया जो सेक्स वर्करों के रेस्क्यू और पुनर्वास में लगे हुए हैं। कांदिवली के एक रेस्क्यू फाउंडेशन को 51 लाख रुपये दिए गए। इसके बाद फाउंडेशन ने इन दो सेक्स वर्करों को छुड़ाया। मैंने लड़कियों से वादा किया था- मोरारी बापू 20 से 22 साल की इन युवतियों की शादी जामनगर और राजकोट के दो युवकों के साथ बापू के तलगाजरडा स्थित आश्रम में हुई। इस दौरान दूल्हा, दुलहन के परिवार के साथ करीब 100 मेहमान शामिल हुए। अपने संबोधन में बापू ने कमाठीपुरा के दौरे और अयोध्या में राम कथा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'अयोध्या में राम कथा के दौरान मैंने कहा था कि जो भी लड़की इस पेशे से जुड़ी है और शादी करना चाहती है तो योग्य वर मिलने पर उन्हें यह अवसर दिया जाएगा और आश्रम पूरी तरह से इसमें मदद करेगा।' मोरारी बापू ने लड़कों और उनके परिवार की प्रशंसा कीमोरारी बापू ने आगे कहा, 'आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अयोध्या में मानस गणिका के पाठ के बाद हमने इन दो लड़कियों की यहां तलगाजरडा में शादी कराई। मैं लड़कों और उनके परिवार की प्रशंसा करता हूं जिन्होंने इन लड़कियों को अपनाया। ऐसा करने के लिए महान साहस चाहिए।' 'ये मोरारी बापू की बेटियां हैं, इनका ख्याल रखना' मोरारी बापू बोले, 'जब मैं कमाठीपुरा में इन लड़कियों से मिला, मैंने उनसे कहा था कि तुम्हारे पिता तुमसे मिलने आए हैं। तुम्हारा नया घर तलगाजरडा है। हर साल तुम अपने पिता से मिलने आना और तुम्हारा पूरे सम्मान के साथ स्वागत होगा। कन्यादान के दौरान मैंने लड़कों से कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। ये मोरारी बापू की बेटियां हैं, ये तलगाजरडा की लड़कियां हैं। इनका ध्यान रखना और पूरा सम्मान देना।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CJ4815
मोरारी बापू ने किया सेक्स वर्कर्स का कन्यादान
Reviewed by Fast True News
on
November 14, 2019
Rating:

No comments: