ads

रिहाई के बाद फिर 'नजरबंद' फारूक की बहन

सलीम पंडित, श्रीनगर नैशनल कॉन्‍फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बड़ी बहन (84), छोटे भाई शेख मुस्‍तफा कमाल और भांजे मुजफ्फर अहमद शाह को गुरुवार को तीन महीने में पहली बार घर से बाहर निकलने की इजाजत दी गई। लेकिन परिवार की ओर से दावा किया गया है कि शाम को उन्‍हें बताया गया है कि वह फिर से 'हिरासत' में हैं। हालांकि प्रशासन ने इन तीनों की रिहाई या घर में नजरबंदी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। इससे पहले दिन में मुजफ्फर ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया था कि उन्‍हें और उनकी मां को मौखिक रूप से रिहा करने का आदेश दिया। उन्‍होंने कहा, 'हमें सिक्‍यॉरिटी गॉर्डों ने बताया कि हम कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं, लेकिन न कोई रैली में शामिल हो सकते हैं न प्रेस से बात कर सकते हैं।' पढ़ें: गुपकर रोड गए थे रिश्‍तेदार से मिलने मुजफ्फर ने बताया कि वह अपनी मां और मामा के साथ अपनी एक रिश्‍तेदार से मिलने गुपकर रोड गए थे। इसी समय उनसे कहा गया कि वे अपने घरों में लौट जाएं। भी गुपकर रोड पर ही रहते हैं। आधिकारिक तौर पर यह कभी नहीं कहा गया है कि फारूक अब्‍दुल्‍ला की बहन, छोटे भाई और भांजे को घर में किया गया है। 5 नवंबर को हाई कोर्ट ने इनकी रिहाई के लिए दायर याचिका यह कहते हुए ठुकरा दी कि श्रीनगर के एसएसपी के अनुसार याचिकाकर्ताओं को न तो घर में नजरबंद किया गया है और न ही उनकी आजादी पर कोई प्रतिबंध लगाया गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Xgfhjr
रिहाई के बाद फिर 'नजरबंद' फारूक की बहन रिहाई के बाद फिर 'नजरबंद' फारूक की बहन Reviewed by Fast True News on November 14, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.