मध्य प्रदेश में एक और 'जादुई' पेड़, लगा मजमा
भोपाल मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महुआ के एक 'चमत्कारिक' पेड़ के चलते खड़े हुए बवाल को प्रशासन अभी शांत कराने की कोशिश कर ही रहा था कि एक और ऐसा ही पेड़ अब पैदा हो गया है। यह पेड़ पीठ के दर्द और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियां ठीक कर रहा है। बता दें कि पहला पेड़ जहां होशंगाबाद के नयागांव में था, वहीं यह नया पेड़ नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव में है। नयागांव में पहले ही धारा 144 लग चुकी है, जहां बुधवार को भीड़ के हमले में 12 पुलिसवाले जख्मी हो गए थे। नरसिंहपुर में प्रशासन देतपोन गांव में कानून व्यवस्था को लेकर परेशान है। कुछ दिन पहले यहां एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें एक स्थानीय नागरिक पेड़ को गले लगाते दिख रहा है। इस शख्स का दावा है कि पेड़ को छूने से उसकी पीड़ का दर्द 75% तक ठीक हो गया। यह भी पढ़ें: सतपुड़ा केस में भी ऐसे ही एक स्थानीय नागरिक का विडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पेड़ को देखने लाखों लोग हर रोज आने लगे थे। देतपोन में भी लोगों के दिया जलाकर पेड़ के सामने नाचने के विडियो वायरल हो रहे हैं। हिंसक हुई भीड़ को देखने जुटे लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के हमले में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल महुआ पेड़ को चमत्कारी बताकर पिछले दो महीने से लोग यहां आ रहे हैं। इस संवेदनशील इलाके में भीड़ के जुटने पर पुलिस रोक लगा रही थी जिसके चलते ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर ही हमला कर दिया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37capkb
मध्य प्रदेश में एक और 'जादुई' पेड़, लगा मजमा
Reviewed by Fast True News
on
November 15, 2019
Rating:

No comments: