'शेर'शाह राउत का अब दिखा बशीर बद्र अंदाज
मुंबई महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जारी जद्दोजहद के बीच शिवसेना नेता संजय राउत का शेरो-शायरी का दौर जारी है। राज्य में अब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच मिलकर सरकार बनाने का रास्ता साफ होते देख उन्होंने फिर एक शेर ट्वीट किया है। राउत ने बशीर बद्र के शेर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब 'नए मौसम' में पुराने 'दर्द' को भूल गए हैं। राउत ने ट्वीट ने किया, 'यारों नए मौसम ने यह अहसान किया है। याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।' इससे पहले संजय राउत ने शुक्रवार सुबह ट्वीट में लिखा था, 'बन्दे हैं हम उसके हम पर किसका जोर, उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर।' राउत के इस ट्वीट को तीनों पार्टियों के बीच सरकार गठन पर बातचीत से जोड़कर देखा जा रहा है। राउत लगातार कविता और शायरी के जरिए सियासी हालात पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था, 'अब हारना और डरना मना है। हार हो जाती है जब मान लिया जाता है। जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।' बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल छंटने के आसार नजर आ रहे हैं। न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सहमति बनती दिख रही है। इसके ड्राफ्ट पर तीनों पार्टियों के आलाकमान की मुहर लगने के बाद सरकार गठन का रास्ता साफ होने की उम्मीद है। 'सामना' में बीजेपी पर जमकर हमला सूत्रों के मुताबिक सीएम का पद शिवसेना के पास रहने पर भी एनसीपी और कांग्रेस मान गई हैं। इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने धूम-3 फिल्म के एक गाने के बोल ट्वीट करते हुए नई सरकार को लेकर इशारा किया है। राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी चाहत है कि पांच साल नहीं 25 साल के लिए शिवसेना का सीएम हो। इस बीच शनिवार को शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि राज्य में नए समीकरण बनता देखकर कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है। पार्टी ने कहा है, 'कौन वैसे सरकार बनाता है देखता हूं, अपरोक्ष रूप से इस प्रकार की भाषा और कृत्य किए जा रहे हैं। ऐसे शाप भी दिए जा रहे हैं कि अगर सरकार बन भी गई तो वैसे और कितने दिन टिकेगी देखते हैं। ऐसा ‘भविष्य’ भी बताया जा रहा है कि 6 महीने से ज्यादा सरकार नहीं टिकेगी। ये नया धंधा लाभदायक भले हो लेकिन ये अंधश्रद्धा कानून का उल्लंघन है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2qjYjEH
'शेर'शाह राउत का अब दिखा बशीर बद्र अंदाज
Reviewed by Fast True News
on
November 15, 2019
Rating:

No comments: