मनमोहन के साथ करतारपुर जाएंगे ये कांग्रेस नेता
नई दिल्ली पंजाब में डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के करतारपुर दरबार साहिब तक के बहुप्रतीक्षित गलियारे के उद्घाटन की तारीख पास आ गई है। आठ अक्टूबर को भारत की तरफ प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री के साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल करतारपुर साहिब जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, आशा कुमारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंदर हुड्डा और जितिन प्रसाद शामिल होंगे। बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी तरफ के उद्घाटन समारोह में भी डॉ. मनमोहन सिंह को बुलाने की बात कही थी लेकिन उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा था कि वह आम श्रद्धालु की तरह दरबार साहिब जाएंगे। बता दें कि 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव है। यह कॉरिडोर पाकिस्तान में चार किलोमीटर अंदर स्थित करतारपुर तक है। पहले भारत के लोग दरबार साहिब के दर्शन भारतीय सीमा से दूरबीन से ही किया करते थे। इस गलियारे में आ रही मुख्य कानूनी बाधाओं को भी दूर कर लिया गया है। लंबे समय से सिखों की मांग थी कि इस कॉरिडोर को खोल दिया जाए। लंबे इंतजार के बाद आखिर कॉरिडोर को खोलने के लिए समझौते पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। जारी है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करतारपुर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए प्रत्येक श्रद्धालु को 20 डॉलर का भुगतान करना होगा। यात्रा कार्यक्रम से 10 दिन पहले श्रद्धालुओं की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए यात्रियों को पहचान के लिए पासपोर्ट साथ रखना होगा लेकिन इसपर कोई मोहर नहीं लगाई जाएगी। समझौते के मुताबिक यह गलियारा सप्ताह के सातों दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुला रहेगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32TwKQP
मनमोहन के साथ करतारपुर जाएंगे ये कांग्रेस नेता
Reviewed by Fast True News
on
October 28, 2019
Rating:

No comments: