गुजरात: 3500 व्यंजनों से लगा भगवान का भोग
वडोदरा गुजरात के वडोदरा में स्थित प्रसिद्ध में गुजराती नववर्ष और अन्नकूट पूजा के अवसर पर साढ़े 3 हजार से अधिक प्रकार के व्यंजनों से भगवान का भोग लगाया गया। वहीं सूरत के मंदिर में 1300 तरह के व्यंजन भगवान को अर्पित किए गए। गुजरात के वडोदरा में स्वामीनारायण संप्रदाय के मंदिर में भगवान को साढ़े तीन हजार तरह के भोग लगाए गए हैं। इनमें केक से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक शामिल हैं। इस अवसर पर भजन कीर्तन और महाआरती की गई। स्वामीनारायण को विविध प्रकार के पकवान, मिठाइयां, फल और मेवे इत्यादि का अन्नकूट भोग लगाया गया। हजारों खाद्य पदार्थों के भोग के साथ ही मंदिर को भव्य तरीके से सजाया भी गया है। आज ही के दिन गुजराती नववर्ष भी मनाया जाता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BRdQOF
गुजरात: 3500 व्यंजनों से लगा भगवान का भोग
Reviewed by Fast True News
on
October 28, 2019
Rating:

No comments: