पुणे: जब्त हुआ एनसीपी नेता धनंजय मुंडे का फ्लैट
पुणे हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बने एनसीपी के नेता के एक फ्लैट को सहकारी बैंक ने जब्त कर लिया है। बैंक ने फ्लैट के लोन की रकम नहीं चुका पाने की वजह से कार्रवाई की है। धनंजय ने कहा है कि वह चुनाव नें व्यस्त थे और अब आगे देखेंगे कि उन्हें क्या करना है। महाराष्ट्र की बीड सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर विधायक बने धनंजय मुंडे का पुणे में एक फ्लैट है। सोमवार को शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक ने लोन के लिए ली गई 70 लाख रुपये की राशि को नहीं चुका पाने की वजह से फ्लैट को जब्त कर लिया। मुंडे अभी महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं। बैंक की इस कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता मुंडे ने कहा, 'मैंने विधानसभा चुनावों से पहले ही बैंक के अधिकारियों को बताया था कि अभी मैं चुनाव में व्यस्त हूं। चुनाव बीतने के बाद मैं इस मामले को निपटा दूंगा। अब मैं कल फैसला लूंगा कि बैंक की इस कार्रवाई के बारे में क्या करना है।' गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन और पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री को हरा दिया था। बीड जिले के परली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले धनंजय को 1,21,186 मत मिले, जबकि उनकी चचेरी बहन पंकजा को 90,418 मत मिले। बीजेपी-शिवसेना सरकार के पांच साल के कार्यकाल में पंकजा और धनंजय मुंडे के बीच कट्टर प्रतिद्वंद्विता रही।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BNSiCn
पुणे: जब्त हुआ एनसीपी नेता धनंजय मुंडे का फ्लैट
Reviewed by Fast True News
on
October 28, 2019
Rating:

No comments: