करतारपुर कॉरिडोर: भारत-पाक ने किया साइन
नई दिल्ली के बीच करतारपुर कॉरिडोर सहमति पत्र पर आज हस्ताक्षर की प्रक्रिया जीरो पॉइंट पर पूरी कर ली गई। भारत और पाकिस्तान दोनों की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर हस्ताक्षर किए। भारत की ओर से गृह मंत्रालय के अधिकारी एससीएल दास और पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय के अधिकारी मोहम्मद फैसल ने आधिकारिक पत्र पर हस्ताक्षर किया। इंतजार के बाद आज साइन की औपचारिकता पूरी बता दें कि भारत करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर साइन करने के लिए पिछले दिनों ही औपचारिक सहमति बन गई थी। पहले दोनों देशों के बीच यह हस्ताक्षर 23 अक्टूबर को साइन किया जाना तय था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे एक दिन और आगे किया गया। आज आखिरकार इंतजार के बाद दोनों देशों के बीच यह समझौता किया ही गया। तीर्थयात्रियों से वसूलेगा पाकिस्तान 20 डॉलर भारत के विरोध के बावजूद पाकिस्तान यात्रियों से 20 डॉलर की फीस लेने पर अड़ा है। भारत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के विरोध के बाजूद पाकिस्तान ने तीर्थ यात्रियों से चार्ज वसूलने के फैसले को नहीं बदला है। भारत ने पाकिस्तान से यात्रियों से चार्ज वसूलने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान इस पर राजी नहीं हुआ। पढ़ें : इमरान ने किया 9 नवंबर से कॉरिडोर खुलने का ऐलान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने 9 नवंबर से करतारपुर गलियारे को खोले जाने का ऐलान किया है। यह कॉरिडोर करतारपुर के दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ेगा जिससे उससे भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त आवाजाही कर पाएंगे। श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए बस एक परमिट लेना होगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2oZxUM5
करतारपुर कॉरिडोर: भारत-पाक ने किया साइन
Reviewed by Fast True News
on
October 24, 2019
Rating:

No comments: