ads

370: SC ने पूछा, कबतक रहेंगी पाबंदियां?

नई दिल्ली जम्मू कश्मीर से हटने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि प्रतिबंध कबतक लागू रहेंगे? कोर्ट ने इसका जवाब मांगते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 5 नवंबर तय की है। साथ ही टॉप कोर्ट ने कहा कि लगे प्रतिबंधों को टाइम-टाइम पर रिव्यू करना चाहिए। आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू कश्मीर में विभिन्न प्रतिबंध लगाए गए थे। इसको चुनौती देते हुए सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, 'कब तक आप यह प्रतिबंध लागू रखेंगे? दो महीने बीत चुके हैं। हमें एक निश्चित समय दें और कोई दूसरा विकल्प भी तलाशें।' देशहित में पाबंदी लगाएं, लेकिन रिव्यू भी करें मामले की सुनवाई जस्टिस एन वी रमन्ना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं, लेकिन उन्हें वक्त-वक्त पर रिव्यू करना होगा। इसपर केंद्र सरकार की तरफ से पेश सलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि लगाईं गईं पाबंदियों का डेली रिव्यू होता है। उन्होंने बताया कि 99 प्रतिशत इलाके पर फिलहाल कोई पाबंदी है भी नहीं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WagyId
370: SC ने पूछा, कबतक रहेंगी पाबंदियां? 370: SC ने पूछा, कबतक रहेंगी पाबंदियां? Reviewed by Fast True News on October 24, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.