उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी की बिहार में एंट्री
पटना हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-एइत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने आखिरकार बिहार में जीत के साथ दस्तक दे दी है। सूबे में विधानसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले AIMIM ने किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर बिहार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। पार्टी उम्मीदवार कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 10 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया है। AIMIM सुप्रीमो ओवैसी ने भी बिहार में जीत को स्पेशल बताया है। उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी 2 सीटों पर जीत हासिल की है। असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में उनकी पार्टी के खाता खोलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत स्पेशल है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने बिहार में कांग्रेस को पछाड़ दिया है। ओवैसी ने बीजेपी को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अब उसे 'ध्रुवीकरण की राजनीति' के बजाय अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे AIMIM ने किशनगंज सीट को कांग्रेस से छीना है। यहां से विधायक रहे कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, इस वजह से यहां उपचुनाव कराना पड़ा। उपचुनाव में जावेद की मां सईदा बानो कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं लेकिन वह महज 25,285 वोट ही हासिल कर पाईं और तीसरे नंबर पर रहीं। AIMIM के कमरुल होदा 70,469 वोट पाकर विजयी रहे। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की स्वीटी सिं को 60,258 वोट मिले।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2JlcaRz
उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी की बिहार में एंट्री
Reviewed by Fast True News
on
October 24, 2019
Rating:

No comments: